Rohit Sharma IND vs ENG: नागपुर के मैदान पर रोहित शर्मा का टॉप क्लास शो देखने को मिल सकता है। हिटमैन वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में चौके-छक्कों की जमकर बरसात कर सकते हैं। यह बात हम हवा में नहीं कह रहे, बल्कि यह कहानी हिटमैन के आंकड़े चीख-चीखकर बयां कर रहे हैं। भारतीय कप्तान को इंग्लिश टीम के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है। फिर अगर एकदिवसीय फॉर्मेट हो, तो सोने पर सुहागे वाली बात है। रोहित को नागपुर का ग्राउंड भी खूब रास आता है, ऐसे में पहले वनडे में हिटमैन का विकराल रूप देखने को मिले, तो इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं होगी।
रोहित को पसंद नागपुर का मैदान
रोहित शर्मा का बल्ला नागपुर के मैदान पर जमकर बोलता है। हिटमैन ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर अब तक कुल तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान के बल्ले से 68 की बेमिसाल औसत से 204 रन निकले हैं। रोहित इस मैदान पर एक शतक भी ठोक चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 125 रन रहा है। वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ हिटमैन ने 20 मैच खेले हैं। रोहित ने 48.26 की एवरेज से खेलते हुए 724 रन ठोके हैं। भारतीय कप्तान इंग्लिश बॉलिंग अटैक के सामने 2 सेंचुरी और 4 फिफ्टी लगा चुके हैं। यह रिकॉर्ड बताने के लिए काफी हैं कि नागपुर में अगर रोहित लय में लौट आए, तो इंग्लैंड के गेंदबाजी अटैक से खिलवाड़ होना तय मानिए।
Captain Rohit Sharma during today’s practice at VCA Nagpur.😍🔥
All set Hitman coming for ODI’s @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/e9QO0iEfvH
---विज्ञापन---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 5, 2025
आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हिटमैन
हालांकि, रोहित शर्मा के लिए क्रिकेट के मैदान पर इन दिनों कुछ भी सही नहीं घट रहा है। न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसके बाद उनके रिटायरमेंट को लेकर भी खूब चर्चा हुई। रोहित रणजी ट्रॉफी में भी खेलने उतरे, लेकिन यहां भी वह अपने बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे। हालांकि, हमेशा से ही रोहित को 50 ओवर का फॉर्मेट काफी रास आया है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट और खुद भारतीय कप्तान यह उम्मीद कर रहे होंगे कि वह इस सीरीज में खराब फॉर्म से पीछा छुड़ाने में सफल रहें।