---विज्ञापन---

खेल

IND vs PAK: रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, टूट गया सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma: दुबई की धरती पर रोहित शर्मा ने बड़ा करिश्मा किया है। वह सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Feb 23, 2025 19:57

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने बड़ा कारनामा किया। दुबई के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में रोहित, वनडे फॉर्मेट में बतौर ओपनर सबसे तेज 9 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। रोहित ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हिटमैन

केवल भारत के लिए ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा बतौर ओपनर वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 181 पारियों में अपने 9 हजार रन पूरे किए। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 197 पारियों में बतौर ओपनर सबसे तेज 9 हजार रन पूरे किए थे। लिस्ट में तीसरे स्थान पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 231 पारियों में ऐसा कारनामा किया था। वहीं चौथे स्थान पर क्रिस गेल 246 पारियों के साथ बने हुए हैं।

वनडे में सबसे तेज 9 हजार रन पूरा करने वाले खिलाड़ी

खिलाड़ी का नाम इंनिंग्स रन देश
रोहित शर्मा 181 9000+ भारत
सचिन तेंदुलकर 197 9000+ भारत
सौरव गांगुली 231 9000+ भारत
क्रिस गेल 246 9000+ वेस्ट इंडीज
एडम गिलक्रिस्ट 253 9000+ ऑस्ट्रेलिया
सनथ जयसूरिया 268 9000+ श्रीलंका

20 रन बनाकर लौटे पवेलियन

रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 15 गेंदों में 20 रन बनाए हैं। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाए थे। हालांकि रोहित ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। पाक गेंदबाजों के आगे वह खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन शाहिन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर चलता किया। वनडे में शाहीन ने रोहित शर्मा शर्मा को 5 वनडे मैचों में 3 बार पवेलियन लौटाया है।

342 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम

पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 341 रन बनाए थे। पाक की ओर से सऊद शकील ने 76 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी। वहीं मोहम्मद रिजवान के बल्ले से भी 46 रन निकले थे। भारतीय टीम 15 ओवर के बाद 89/1 रन बना चुकी है। विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Feb 23, 2025 07:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें