Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान के वनडे कप्तान मोहम्मद रिजवान ने माना कि इस समय उन्हें सबसे ज्यादा डर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लगता है। वहीं, फखर जमान ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर नई गेंद के साथ सबसे खतरनाक गेंदबाज लगते हैं। एक खास शो में रिजवान, फखर जमान और नसीम शाह ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज से बातचीत की। इस दौरान वहाब ने इन तीनों खिलाड़ियों से पूछा कि उन्हें सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन लगता है।
रिजवान ने सबसे पहले दिया जवाब
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले जवाब देते हुए कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत में उन्हें जोश हेजलवुड की गेंदबाजी से काफी परेशानी हुई थी। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह ने उनकी जगह ले ली है। रिजवान ने कहा, “जब मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया, तो लगा कि जोश हेजलवुड का सामना करना सबसे मुश्किल है, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह हैं।”
फखर जमान को जोफ्रा आर्चर से लगता है डर
फखर जमान ने कहा कि पिच की स्थिति को देखते हुए उन्हें जोफ्रा आर्चर की नई गेंद से सबसे ज्यादा डर लगता है। पाकिस्तानी ओपनर ने कहा, “हालात के हिसाब से अगर देखा जाए, तो मुझे जोफ्रा आर्चर की नई गेंद का सामना करना सबसे मुश्किल लगता है।”
दूसरे मैच में हासिल करना चाहेगी टीम जीत
रिजवान और नसीम इस समय पाकिस्तान टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे में पाकिस्तान को बड़ी हार मिली, जिससे अब दूसरा मैच उसके लिए बहुत अहम हो गया है। अगर पाकिस्तान को सीरीज में बने रहना है, तो उसे हर हाल में दूसरा वनडे जीतना होगा और सीरीज 1-1 से बराबर करनी होगी।