---विज्ञापन---

खेल

‘क्या घटिया एटीट्यूड है इसका’, रियान पराग ने फेंक दिया ग्राउंड स्टाफ का फोन, लोगों ने लगा दी क्लास

Riyan Parag Viral Video: राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अपनी पहली जीत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर हासिल की। लेकिन इस जीत के बाद राजस्थान के बल्लेबाज रियान पराग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 31, 2025 18:50

Riyan Parag Viral Video: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। टीम ने गुवाहाटी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। चोटिल संजू सैमसन की गैरमौजूदगी में रियान पराग ने कप्तानी की और जीत के बाद राहत की सांस ली। हालांकि मैच के बाद रियान पराग के एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई। फैंस को उनका यह व्यवहार पसंद नहीं आया। वहीं, संजू सैमसन फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, लेकिन उम्मीद है कि वह अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।

रियान पराग का वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम को अपना दूसरा घरेलू मैदान बनाया था। टीम का पहला घरेलू मैदान जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम है। इस सीजन के पहले दो मैचों में असम के रियान पराग को कप्तान बनाया गया था। जब राजस्थान ने गुवाहाटी में केकेआर के खिलाफ पहला मैच खेला, तो यह वहां के लोगों के लिए खास मौका था, लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद राजस्थान के गुवाहाटी को घरेलू मैदान चुनने पर आलोचना भी हुई। हालांकि पराग की कप्तानी में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर शानदार वापसी की।

---विज्ञापन---

 


गुवाहाटी में यह राजस्थान का आखिरी मैच था। मैच के बाद वहां के ग्राउंड स्टाफ ने रियान पराग के साथ सेल्फी लेने की इच्छा जताई। पराग ने खुशी-खुशी उनके साथ फोटो खिंचवाई, लेकिन फोटो लेने के बाद उन्होंने मोबाइल फोन स्टाफ मेंबर की ओर फेंक दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को पराग का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। फैंस ने इसे गलत बताया और उनकी आलोचना की।

रियान पराग क्यों कर रहे हैं कप्तानी?

संजू सैमसन को फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। वह अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं, इसलिए उन्होंने पहले तीन मैच इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली और रियान पराग को अंतरिम कप्तान बनाया गया।

उम्मीद है कि संजू सैमसन 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में वापसी करेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मंजूरी लेनी होगी, जो बेंगलुरु में स्थित है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 31, 2025 06:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें