Ricky Ponting: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्रिकेट फैंस के अलावा कई पूर्व खिलाड़ी भी दिलचस्पी ले रहे हैं। हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले रिकी पोंटिंग ने बीसीसीआई की जमकर आलोचना की है। बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले मैच के दौरान ही आईपीएल ऑक्शन की तारीख तय की है। जिसके बाद रिकी पोंटिंग ने अब बीसीसीआई पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रिकी पोंटिंग ने की आलोचना
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच होने वाला है। हालांकि बीसीसीआई ने इस मैच के दौरान ही आईपीएल ऑक्शन की तारीख तय की है। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होगा। ऐसे में रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ही सऊदी अरब के लिए उड़ान भरना पड़ेगा, क्योंकि पोंटिंग को इस साल ही पंजाब किंग्स का नया हेड कोच बनाया गया है, जबकि लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं।
दोनों दिग्गजों का आईपीएल 2025 ऑक्शन में शामिल होना जरूरी है। हालांकि पोंटिंग भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच और मेगा ऑक्शन की तारीख मैच होने से नाराज दिखे हैं। उन्होंने बीसीसीआई पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों से हमें लग रहा था कि यह शायद टेस्ट मैचों के बीच के अंतराल में होगा। इससे दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर से सारा दबाव हट जाता है, नीलामी में दोनों टीमों के कई खिलाड़ी हैं।
Ricky Ponting! pic.twitter.com/XnQLQa96Oi
---विज्ञापन---— Anu Arora (@Annuu1405) November 20, 2024
पोंटिंग पहले टेस्ट मैच के पहले दिन कमेंट्री कर मेगा ऑक्शन के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने कहा कि मैं पहले दिन फोन करूंगा और फिर शुक्रवार देर रात जेद्दा के लिए उड़ान भरूंगा। नीलामी 24 और 25 तारीख को होगी और फिर हम अपनी नीलामी में किस तरह आगे बढ़ रहे हैं, इस पर निर्भर करते हुए हम देखेंगे कि मैं कब वापस आ सकता हूं। उम्मीद है कि मैं पर्थ के अंत तक वापस आ जाऊंगा और अगर नहीं तो मैं एडिलेड की शुरुआत के लिए वापस आ जाऊंगा।
दुनिया भर की निगाहें IND vs AUS सीरीज पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में दोनों के लिए ये सीरीज काफी अहम है। कई पूर्व खिलाड़ी इस सीरीज को लेकर अपनी राय रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग में चौकाने वाला नाम