RCB vs GT Dream Team: आईपीएल 2025 में लगातार दो जीत का स्वाद चख चुकी आरसीबी अब अपने होम ग्राउंड पर धमाल मचाने को तैयार है। रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। आरसीबी के लिए अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में सबकुछ सही घटा है। बल्लेबाजी में फिल सॉल्ट और किंग कोहली ने बढ़िया शुरुआत दी है, तो रजत पाटीदार ने भी खूब गर्दा उड़ाया है।
गेंदबाजी में जोश हेजलवुड कहर बनकर टूटे हैं, तो भुवनेश्वर और यश दयाल ने भी खासा प्रभावित किया है। दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात के भी हौसले बुलंद होंगे। आइए आपको बताते हैं इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले में कौन से वो ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी किस्मत को पलट सकते हैं।
दो विकेटकीपर का होना जरूरी
विकेटकीपर के तौर पर फिल सॉल्ट और जोस बटलर सबसे बढ़िया विकल्प होंगे। सॉल्ट का बल्ला अब तक खेले गए दोनों ही मैचों में खूब गरजा है। केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जमाने के साथ सीएसके के गेंदबाजों की भी सॉल्ट ने 200 के स्ट्राइक रेट से धुनाई की थी। जोस बटलर भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। बटलर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं और उनके बल्ले से खूब चौके-छक्के बरस रहे हैं।
ये 4 बल्लेबाज होंगे असरदार
बल्लेबाजी में रजत पाटीदार, विराट कोहली, शुभमन गिल और साई सुदर्शन को अपनी टीम में रखना बेहद जरूरी है। रजत का बल्ला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जमकर चला था। रजत ने 32 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी खेली थी। किंग कोहली को चिन्नास्वामी का मैदान खूब रास आता है। विराट अच्छी लय में भी हैं, तो कप्तान के लिए बेस्ट चॉइस होंगे। आप कैप्टन के तौर पर रजत पर भी भरोसा दिखा सकते हैं। शुभमन गिल भी गुजरात को ताबड़तोड़ शुरुआत देने में सफल रहे हैं। साई सुदर्शन 2 मैचों में 167 के स्ट्राइक रेट से 137 रन ठोक चुके हैं।
He’s fire, and the bowlers are 𝗣𝗵𝗶𝗹𝗹𝗶𝗻𝗴 the heat in full-blown wildfire mode! 🔥😤#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/uYgzGxz6LE
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 1, 2025
इन दो ऑलराउंडर को जगह देना होगा सही
आपकी ड्रीम टीम में लियाम लिविंगस्टन और क्रुणाल पांड्या हर हाल में होने चाहिए। लिविंगस्टन अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में अगर वो चल गए, तो आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं। क्रुणाल गेंद से लगातार कमाल दिखा रहे हैं और चिन्नास्वामी के मैदान पर भी उन्हें विकेट से मदद मिलेगी। इसके साथ ही वह बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं।
Rewinding our clock to this Shubman special in Chinnaswamy! 😍 pic.twitter.com/71FjQbDJ4x
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 1, 2025
तीन बॉलर करा सकते हैं बल्ले-बल्ले
गेंदबाजी में जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान सबसे बढ़िया चॉइस होंगे। हेजलवुड का प्रदर्शन अब तक कमाल का रहा है। 2 मैचों में हेजलवुड 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। वहीं, भुवनेश्वर के पास काफी अनुभव मौजूद है, जिसके दम पर वह आपको काफी प्वाइंट्स दिला सकते हैं। राशिद खान गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और उन्हें टीम से बाहर रखने की भूल आप नहीं कर सकते हैं।
RCB vs GT Dream Team
विकेटकीपर – जोस बटलर (उपकप्तान), फिल सॉल्ट
बल्लेबाज – रजत पाटीदार, विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन
ऑलराउंडर -लियाम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज- जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान