---विज्ञापन---

RCB Vs CSK: बारिश ने नहीं बिगाड़ा खेल तो इतिहास रच देंगे विराट कोहली, निशाने पर ये बड़ा रिकॉर्ड

RCB Vs CSK Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 68वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना वाला यह मैच प्लेऑफ के लिहाज से काफी अहम है।

Edited By : Rajat Gupta | Updated: May 18, 2024 17:56
Share :
RCB Vs CSK Virat Kohli can become first batsman to score 8000 runs in IPL
विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका। इमेज क्रेडिट- IPL

RCB Vs CSK Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज सबसे अहम मुकाबला खेला जाना है। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले इस महामुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मैच पर बारिश का साया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में आज बारिश के आसार हैं। ऐसे में मैच में खलल पड़ सकता है। हालांकि अगर मैच के दौरान इंद्र देव मेहरबान होते हैं तो फैंस को 40 ओवर का मैच देखने को मिल सकता है। मैच के दौरान RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली इतिहास भी रच सकते हैं।

विराट को बनाने होंगे 76 रन

विराट कोहली ने IPL में अब तक 250 मैच खेले हैं। इस दौरान 242 पारियों में उन्होंने 38.65 की औसत और 131.80 की स्ट्राइक रेट से 7924 रन बनाए हैं। लीग में उन्होंने 55 फिफ्टी के साथ ही 8 सेंचुरी भी लगाई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज अगर विराट 76 रन बनाते हैं तो उनके IPL में 8000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही विराट IPL में 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं 1 चौका लगाते ही उनके लीग में 700 चौके भी पूरे हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

IPL में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली: 7924 रन
शिखर धवन: 6769 रन
रोहित शर्मा: 6628 रन
डेविड वॉर्नर: 6565 रन
सुरेश रैना: 5528 रन

शानदार लय में हैं विराट

IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। वह मौजूदा सीजन में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने इस सीजन 13 मैच की 13 पारियों में 661 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 66.10 की और स्ट्राइक रेट 155.16 की रही है। इस सीजन अब तक विराट 5 फिफ्टी और 1 सेंचुरी लगा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: अगर चिन्नास्वामी बन जाए तालाब, तो भी होकर रहेगा मुकाबला, Viral हुआ मजेदार वीडियो

ये भी पढ़ें: RCB vs CSK: हारकर भी प्लेऑफ में सीएसके, जीतकर भी बाहर आरसीबी, देखें ये अनोखा समीकरण

HISTORY

Edited By

Rajat Gupta

First published on: May 18, 2024 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें