IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी कर शतक ठोक दिया. उन्होंने शानदार अंदाज में जश्न भी मनाया. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा के अलावा केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने शतक बनाया. जडेजा ने घरेलू सरजमीं से पहले इंग्लैंड में भी कमाल की बल्लेबाजी कर महफिल लूटी थी. उन्होंने इस शतक के दमपर एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
रवींद्र जडेजा का शानदार शतक
छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे रवींद्र जडेजा ने पहले ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर 200 से अधिक रनों की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने शतक भी बनाया. वेस्टइंडीज के गेंदबाज जडेजा को दूसरे दिन आउट करने में नाकाम रहे और वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भी नाबाद हैं. जडेजा 176 गेंदों में 104 रनों की पारी खेलकर नाबाद हैं. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के भी अपने नाम किए. इस शतक के साथ रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली है, जिन्होंने 6 शतक बनाए थे.
ये भी पढ़ें:- IND vs WI Test day 2 live: भारत ने खत्म की लीड, राहुल-गिल के बीच 80 रनों की साझेदारी, बैकफुट पर विंडीज के बॉलर
राहुल और जुरेल ने भी ठोका शतक
जडेजा से पहले केएल राहुल ने भारत के लिए शानदार शतक ठोका. उन्होंने 197 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने भी 210 गेंदों में 104 रन बनाए. उन्होंने 15 चौके के अलावा 5 छक्के भी अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: KL Rahul ने खत्म किया 9 साल का सूखा, अहमदाबाद में ठोका जोरदार शतक, वायरल हुआ सेलिब्रेशन
मैच का हाल
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 44.1 ओवर में 162 रन बनाए थे, टीम की ओर से जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा शाई होप ने भी 36 गेंदों में 26 रन बनाए थे. वहीं. केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा की शतकीय पारी के दमपर भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 448 रन बना दिए हैं. भारत 286 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है.