---विज्ञापन---

खेल

मैनचेस्टर में पंत को बाहर बिठाओ, शुभमन गिल को रवि शास्त्री की ‘अजीबोगरीब’ सलाह!

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। हालांकि रवि शास्त्री ने इस मैच में पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने की सलाह दी है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Jul 18, 2025 18:29

India vs England: शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ रनों की बारिश कर रहे हैं। पंत ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में ही 2 शतक लगाकर साबित कर दिया कि वह इस सीरीज में रनों का अंबार लगाने के लिए तैयार हैं। हालांकि इसके बावजूद पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री को लगता है कि पंत को चौथे टेस्ट मैच में जगह नहीं मिलनी चाहिए। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

शास्त्री की खास सलाह

लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। इस वजह से उन्होंने कई मौकों पर विकेटकीपिंग नहीं की थी। इसके अलावा पंत को बल्लेबाजी करने के दौरान भी परेशानी में देखा गया था। ऐसे में रवि शास्त्री का मानना है कि पंत को चौथे टेस्ट मैच में स्पेशल बल्लेबाज के रूप में भी नहीं खिलाना चाहिए। क्योंकि वह गैर विकेटकीपर के रूप में भी खेलेंगे तो उन्हें फील्डिंग करनी पड़ेगी। ऐसे में उनकी उंगली की चोट और बढ़ सकती है। शास्त्री ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अगर वह कीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर उतरना चाहिए क्योंकि उन्हें फील्डिंग भी करनी होगी।

अगर वह फील्डिंग करते हैं, तो यह और भी बुरा होगा। ग्लव्स के साथ कम से कम कुछ सुरक्षा तो है। बिना ग्लव्स के, अगर उन्हें कोई ऐसी चीज लग जाए जो चुभती हो, तो यह बहुत अच्छा नहीं होगा। इससे चोट और भी गंभीर हो जाएगी। आपको देखना होगा कि क्या यह फ्रैक्चर है। अगर फ्रैक्चर है या फ्रैक्चर है, तो उसे आराम करना चाहिए और ओवल में पूरी तरह से फिट होकर आना चाहिए। अब उसे कोई विकल्प नहीं मिलेगा। अब उन्हें पता चल जाएगा कि वह चोटिल हो गया है। जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनेंगे, तो उसे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होगी।

---विज्ञापन---

शानदार फॉर्म में पंत

ऋषभ पंत भारत के लिए काफी अहम बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया है। उन्होंने अब तक 6 पारियों में 70.83 की औसत के साथ 425 रन बनाए हैं।

First published on: Jul 18, 2025 06:29 PM

संबंधित खबरें