---विज्ञापन---

खेल

Punjab News: खेल जगत में दुख की लहर, इस खिलाड़ी की अचानक हुई मौत

Punjab News: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय घड़ूआं में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां पर रिंग में ही एक खिलाड़ी की मौत हो गई।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 25, 2025 18:36

Punjab News: एक दुखद घटना में राजस्थान के एक वुशु खिलाड़ी की चंडीगढ़ विश्वविद्यालय घड़ूआं में राष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित चल रही अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय वुशु चैंपियनशिप के दौरान मृत्यु हो गई।

हार्ट अटैक की वजह से हुई मौत

मृतक की पहचान मोहित शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी मौत कथित तौर पर हार्ट अटैक के कारण हुई है। हालांकि मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। दर्शकों ने दावा किया कि वह मुकाबले के दौरान मैट पर गिर गया था। उन्होंने आगे कहा कि वह रिंग से बाहर होने के बाद वापसी के लिए संघर्ष कर रहा था।

---विज्ञापन---

 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

रेफरी को खिलाड़ी को उठाने के लिए मदद मांगते देखा गया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। खिलाड़ी के परिवार वालों को इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।

एसएचओ कमल तनेजा ने जारी किया बयान

घड़ुआन के एसएचओ कमल तनेजा ने कहा, “विश्वविद्यालय में एक टूर्नामेंट के दौरान एक युवा लड़के की मौत हो गई है। शव को सिविल अस्पताल, खरड़ के शवगृह में रख दिया गया है। मृतक के परिवार वालों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 25, 2025 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें