TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

PBKS vs MI: पंजाब या मुंबई में किसका पलड़ा रहा है भारी? जयपुर में दांव पर ‘डबल फाइनल’ का टिकट

PBKS vs MI: आईपीएल 2025 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स के साथ होगी।

RCB vs MI
PBKS vs MI: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज की शाम रोमांच से भरी हुई होगी। पहले क्वालिफायर का टिकट दांव पर होगा। आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दी पंजाब किंग्स का सामना कमबैक की धांसू कहानी लिख रही मुंबई इंडियंस से होगा। इस मैच में जीत का स्वाद चखने वाली टीम को पहले क्वालिफायर का टिकट मिल जाएगा। हालांकि, आईपीएल का इतिहास गवाह रहा है कि जब यह दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी हैं, तो रोमांच की सारी हदें पार हुई हैं। आइए आपको बताते हैं हेड टू हेड के आंकड़ों में कौन रहा है किस पर भारी।

किसका पलड़ा रहा है भारी?

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। इसमें से 17 में जीत एमआई के खाते में आई है, जबकि 15 मैचों में मैदान पंजाब ने मारा है। यानी ओवरऑल रिकॉर्ड में एमआई पंजाब पर थोड़ा भारी पड़ी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों की बात करें तो यहां पंजाब के किंग्स एमआई पर भारी पड़े हैं और उन्होंने पांच में से तीन में जीत दर्ज की है। पंजाब को अपने लास्ट गेम में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की है।

जीत से पक्की होगी पहले क्वालिफायर में जगह

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच में पहले क्वालिफायर का टिकट दांव पर होगा। जो भी टीम सवाई मानसिंह स्टेडियम में जीत का स्वाद चखेगी वो पहले क्वालिफायर में अपनी जगह पक्की कर लेगी। शुरुआती 5 मैचों में से चार में हार का सामना करने के बाद मुंबई ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त कमबैक किया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई का प्रदर्शन कमाल का रहा है। बल्लेबाजी में रयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला है। वहीं, गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने जमकर कहर बरपाया है।


Topics:

---विज्ञापन---