PSL 2025 ISL vs MS Dream Team: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में आज इस्लामाबाद यूनाइटेड और मुल्तान सुल्तान्स के बीच रात 8:30 बजे रावलपिंडी में मुकाबला खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड पीएसएल 2025 में कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रही है, टीम ने अभी तक 2 मैच खेले हैं और दोनों मैचों में उसको जीत मिली है। इसके अलावा मुल्तान सुल्तान्स ने 1 मैच खेला है और उसमें मोहम्मद रिजवान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है। दूसरी तरफ अगर आप भी अपनी ड्रीम टीम बनाकर करोड़पति बनना चाहते हैं तो हम आपको उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिनपर आप दांव खेल सकते हैं।
1. बल्लेबाज
इस मैच के लिए आप अपनी ड्रीम टीम में बल्लेबाज के तौर पर इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से कॉलिन मुनरो, साहिबजादा फरहान और मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से मोहम्मद रिजवान और उस्मान खान को शामिल कर सकते हैं। ये सभी खिलाड़ी कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। मोहम्मद रिजवान इस लीग में एक शतक भी लगा चुके हैं।
2. गेंदबाज
मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से गेंदबाज के तौर पर आप क्रिस जोर्डन, डेविड विली और इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से नशीम शाह, इमाद वसीम को अपनी ड्रीम टीम में शामिल कर सकते हैं।
It’s MS vs ISL
---विज्ञापन---Who will win.?#PSLX #MSvISL pic.twitter.com/J2fkPWxEQ8
— Tayyab Says🇵🇰🇵🇸 (@tayyab_ibn_adam) April 16, 2025
3. ऑलराउंडर और विकेटकीपर
ऑलराउंडर के तौर पर आप इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से जेसन होल्डर और मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से माइकल ब्रेसवेल को शामिल कर सकते हैं। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पीएसएल 2025 में काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा विकेटकीपर के रूप में आप आजम खान को ले सकते हैं।
Sahibzada Farhan smashes his maiden PSL century off 49 balls! 💥https://t.co/X0sMRP30nd | #PSLX pic.twitter.com/ZHEtJB8xfd
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 14, 2025
4. कप्तान और उपकप्तान
अपनी ड्रीम टीम का कप्तान आप जेसन होल्डर और उपकप्तान मोहम्मद रिजवान को बना सकते हैं।
ISL बनाम MS मैच की ड्रीम टीम
कॉलिन मुनरो, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), उस्मान खान, आजम खान (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (उपकप्तान), माइकल ब्रेसवेल, क्रिस जोर्डन, डेविड विली, नशीम शाह, इमाद वसीम।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 में मैच फिक्सिंग का खतरा, BCCI ने इस शख्स को लेकर सभी टीमों को दी चेतावनी