---विज्ञापन---

खेल

PSL में हसन अली ने रच दिया इतिहास, 3 विकेट लेकर बन गए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

PSL 2025: पीएसएल में कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली ने इतिहास रच दिया है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 3 विकेट हासिल करके हसन अली पीएसएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Apr 19, 2025 11:32
PSL 2025 Hasan Ali
PSL 2025 Hasan Ali

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में बीते दिन कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में कराची किंग्स ने क्वेटा को 56 रन से करारी शिकस्त दी। इस मैच में कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए। इस मैच में हसन अली ने 3 विकेट हासिल करके इतिहास रच दिया, जिसके बाद पीएसएल में हसन एक बड़ा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

हसन अली ने रचा इतिहास

हसन अली ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 4 ओवर में महज 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इसके साथ ही हसन अली अब पाकिस्तान सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। हसन अली के नाम अब पीएसएल में 116 विकेट दर्ज हो गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड तेज गेंदबाज वहाब रियाज के नाम था। जिन्होंने 113 विकेट चटकाए थे।

---विज्ञापन---

कराची किंग्स ने बनाए थे 175 रन

बात अगर मैच की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे। कराची की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए जेम्स विंस ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली थी, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। जिसके चलते जेम्स को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई थी। सऊद शकील ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 33 रन की पारी खेली थी। वहीं मोहम्मद आमिर ने 30 रन बनाए थे। कराची किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हसन अली ने 3, मोहम्मद नबी और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट चटकाए थे।

ये भी पढ़ें:- PSL 2025: Saud Shakeel की पारी के आगे कछुआ भी ‘फेल’, दिला दी महान सुनील गावस्कर की याद

First published on: Apr 19, 2025 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें