Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट 32 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें आईसीसी दिसंबर 2024 के पुरुष खिलाड़ी के लिए नामित किया गया है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, और दक्षिण अफ्रीका के सीमर डेन पैटरसन भी इस रेस में है।
बुमराह ने किया था दमदार प्रदर्शन
दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बुमराह ने साल का अंत दमदार तरह से किया था। दिसंबर में खेले गए तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एडिलेड में 61 रन देकर चार विकेट, ब्रिसबेन में 76 रन देकर छह विकेट और मेलबर्न में नौ विकेट लिए। इस प्रदर्शन के साथ ही बुमराह इतिहास में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए थे। ऐसे में बुमराह को उम्मीद होगी कि वह अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीतेंगे। उन्हें 2024 में आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए भी नामित किया गया है।
Pakistan have been fined, and docked World Test Championship points owing to slow-over rate during Cape Town Test.#SAvPAK #WTC25https://t.co/jxF35Nk086
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) January 7, 2025
कमिंस ने भी दिखाया दम
कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 0-1 से पिछड़ने के बाद भी सीरीज में वापसी की। उन्होंने भारत को सीरीज में 3-1 से हराया। इसके अलावा दिसंबर महीने में उन्होंने 17।64 की औसत से 144 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17 विकेट भी लिए थे। मेलबर्न टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 49 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में 41 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की थी।
वहीं, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेन पैटरसन को पहली बार ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 61 रन देकर 5 विकेट झटके थे।