---विज्ञापन---

खेल

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आई बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 में खेलने के लिए फिट हुआ स्टार खिलाड़ी, खुद किया कन्फर्म

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। टीम का स्टार खिलाड़ी इस सीजन धमाल मचाने के लिए फिट हो गया है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Feb 26, 2025 17:08
Pat Cummins

Pat Cummins IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। पिछले सीजन टीम को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान पैट कमिंस आगामी सीजन के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत से ही हैदराबाद के लिए धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। इस बात की जानकारी खुद कमिंस ने दी है। कमिंस इंजरी से उबर रहे हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। कमिंस की कैप्टेंसी में हैदराबाद का प्रदर्शन पिछले सीजन जबरदस्त रहा था।

पैट कमिंस पूरी तरह से फिट

अपनी कप्तानी में सनराइजर्स पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत को पलटकर रखने वाले कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 की शुरुआत से ही रंग जमाते हुए नजर आएंगे। कंगारू कप्तान ने इस बात पर खुद मुहर लगाई है कि वह टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही फिट हो जाएंगे। कमिंस अभी इंजरी से उबर रहे हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं हैं। कमिंस को यह चोट भारत के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में लगी थी। कमिंस का फिट होना हैदराबाद के लिए बड़ा बूस्टर है।

पिछले सीजन दमदार रहा था प्रदर्शन

कैप्टेंसी के साथ-साथ पैट कमिंस का प्रदर्शन गेंद से भी कमाल का रहा था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 16 मैचों में कुल 18 विकेट अपने नाम किए थे। आईपीएल 2024 में उनका इकोनॉमी 9.28 का रहा था। कमिंस ने बल्ले से भी योगदान दिया था और 143 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 136 रन जड़े थे। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो कमिंस इस लीग में अब तक 58 मैचों में कुल 63 विकेट निकाल चुके हैं। हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताबी मुकाबले में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। पूरे सीजन जमकर धमाल मचाने वाले हैदराबाद के बल्लेबाज फाइनल में केकेआर के स्पिनर्स के आगे चारों खाने चित हो गए थे।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Feb 26, 2025 04:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें