---विज्ञापन---

Paris Olympics: गजब की Luxury के साथ इन 5 कारों के मालिक हैं नीरज चोपड़ा, क्या हैं फीचर

Paris Olympics: भारत के गौरव, जैवलिन थ्रो के चैंपियन नीरज चोपड़ा सिर्फ खेल के मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी इस लाइफस्टाइल का एक अहम हिस्सा है उनका कार कलेक्शन। एक तरफ जहां उनकी दमदार खेल भावना देखते ही बनती है, वहीं दूसरी तरफ उनके कारों के प्रति प्यार भी साफ झलकता है। तो आइए जानते हैं उनके कार कलेक्शन के बारे में...

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 11, 2024 16:16
Share :
Paris Olympics
Paris Olympics

Paris Olympics: भारत के युवा खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने न सिर्फ खेल जगत में धूम मचा दी है बल्कि अपने स्टाइलिश अंदाज से भी लोगों का दिल जीता है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड और पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले इस स्टार एथलीट के पास कारों का भी जबरदस्त कलेक्शन है। खेल के मैदान पर उतनी ही तेज रफ्तार दिखाने वाले नीरज, सड़कों पर भी कमाल के हैं।

उनकी कारें उनकी पर्सनैलिटी की झलक पेश करती हैं, जिसमें एक तरफ एडवेंचर तो दूसरी तरफ लग्जरी का शौक साफ दिखाई देता है। आइए, एक नजर डालते हैं उनके कार गेराज में खड़ी इन शानदार गाड़ियों पर।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Paris Olympics में भारतीय एथलीट्स ने बनाए ये खास रिकॉर्ड; कौन बना नंबर-1?

Mahindra Thar :

Paris Olympics

---विज्ञापन---

नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन की शुरुआत एक दमदार एसयूवी से हुई – महिंद्रा थार। ये कार अपनी स्टाइलिश लुक और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है। नीरज चोपड़ा भी शायद एडवेंचर लव करते हैं, इसलिए उनकी पसंद इस दमदार गाड़ी पर गई।

Mahindra XUV 700:

Paris Olympics

नीरज चोपड़ा को एक और गिफ्ट मिला था – महिंद्रा एक्सयूवी700। ये कार भी एक शानदार एसयूवी है, इसमें आपको बड़ा सा स्क्रीन, शानदार साउंड सिस्टम, और ढेर सारे सुरक्षा फीचर्स मिलेंगे। ये गाड़ी चलाने में बहुत मजेदार है और लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी अच्छी है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। कीमत की बात करें तो ये मिड-रेंज एसयूवी है, यानी इसकी कीमत ज्यादा भी नहीं है और कम भी नहीं। ये कार नीरज चोपड़ा की लग्जरी लाइफस्टाइल को पूरा करती है।

Toyota Fortuner:

Paris Olympics
तीसरी कार उनके कलेक्शन में है टोयोटा फॉर्च्यूनर। ये एक ऐसी कार है जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इसका रौबदार लुक और आरामदायक सवारी इसे एक पॉपुलर चॉइस बनाती है। नीरज चोपड़ा भी इस कार के फैन लगते हैं।

यह भी पढ़ें : साल 2012 के बाद ओलंपिक में ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन, अब तक जीते इतने मेडल

Ford Mustang GT:

Paris Olympics

अब आते हैं थोड़ी स्पोर्टी कार की बात पर। नीरज चोपड़ा के पास फोर्ड मस्टैंग जीटी भी है। ये कार अपने पावरफुल इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के लिए मशहूर है। ये कार उन लोगों के लिए है जो तेज रफ्तार और स्टाइलिश लुक पसंद करते हैं। मस्टैंग GT में आपको आराम तो मिलेगा, लेकिन ये पूरी तरह से लक्जरी वाली गाड़ी नहीं है। इसमें स्पोर्टी फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। अगर आप सड़क पर एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं और थ्रिल का अनुभव करना चाहते हैं तो मस्टैंग GT आपके लिए भी सही ऑप्शन हो सकती है। ये कार दिखाती है कि नीरज चोपड़ा को स्पीड का भी शौक है।

Paris Olympics  : Range Rover Sport 

Paris Olympics

नीरज चोपड़ा के कार कलेक्शन में सबसे लग्जरी कार है रेंज रोवर स्पोर्ट। ये कार अपनी आलीशान इंटीरियर, शानदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है।आप इसे आसानी से शहर में चला सकते हैं और साथ ही ऑफ-रोडिंग का भी मजा ले सकते हैं। साथ ही आपकी सुरक्षा के लिए इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि, ये गाड़ी काफी महंगी है और इसकी कीमत करोड़ों रुपये से शुरू होती है। ये कार दिखाती है कि नीरज चोपड़ा लाइफ के हर पल का लुत्फ उठाना जानते हैं।

ये थी नीरज चोपड़ा की कार कलेक्शन की एक झलक। इन कारों के साथ, उनकी सफलता की कहानी और भी चमकदार हो जाती है। हम उम्मीद करते हैं कि वो आगे भी ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे और अपने कार कलेक्शन को और भी बढ़ाएंगे।

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 11, 2024 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें