IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को आमने सामने होने वाले हैं। ये मैच दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की करना चाहेगी। इसके लिए टीम इंडिया के धुरंधर दुबई में खूब अभ्यास भी कर रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम के धुरंधरों को पाकिस्तान के एक नेट गेंदबाज ने खूब परेशान किया।
इस गेंदबाज का नाम शाहिद है। न्यूज 24 से बात करते हुए शाहिद ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत को नेट में क्लीन बोल्ड किया। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी खूब परेशान किया। शाहिद की तारीफ खुद रोहित शर्मा ने भी की। रोहित, उनकी तेज गति और स्विंग से खासा प्रभावित भी हुए। शाहिद की बातचीत आप वीडियो में देख सकते हैं।