PAK vs BAN Test Cricket Series: बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घरेलू मैदान पर 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर उसे शर्मसार कर दिया है। इस हार से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है और उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने का रास्ता भी मुश्किल हो गया है। इस बीच पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही टीमों पर कार्रवाई की है।
दोनों टीमों पर गिरी गाज
पहले टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का नुकसान दोनों टीमों को उठाना पड़ा है। आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान के 6 तो बांग्लादेश के 3 अंक काट लिए हैं। आईसीसी ने मैच में पाकिस्तान को 6 ओवर धीमी गति और बांग्लादेश को 3 ओवर धीमी गति का पाया था। आईसीसी ने दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका से तो नंबर काटे ही, साथ में मैच का 30 प्रतिशत जुर्माना भी दोनों टीमों पर लगा दिया।
Pakistan has been fined 30% of the match fee, and 6 WTC points have been deducted due to a slow over rate. Presenting you our aggressive genius captain who single-handedly ruined our chances of playing the WTC final. Embarrassing pic.twitter.com/7yXlfq9FLy
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) August 26, 2024
---विज्ञापन---
क्या बोला आईसीसी
आईसीसी ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ‘मेजबान पाकिस्तान को 6 ओवर धीमी गति के लिए 6 डब्ल्यूटीसी अंक गंवाने पड़े, जबकि मेहमान बांग्लादेश के 3 ओवर धीमी गति के लिए 3 अंक काटे गए हैं। वहीं, आईसीसी की आचार संहिता के धीमी ओवर गति से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों को दिए गए समय से कम ओवर करने पर (धीमी ओवर गति) के कारण उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
ये भी पढ़ें: WWE के दिग्गज खिलाड़ी का कैंसर से हुआ निधन, सदमे में डूबे फैंस
अंक तालिका में पिछड़ गई टीमें
आईसीसी डब्ल्यूटीसी शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार एक टीम को प्रत्येक ओवर कम होने पर एक अंक का जुर्माना लगाता है। इस मैच में मिली हार और आईसीसी की ओर से 6 अंक काटे जाने के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में छठवें स्थान से पिछड़कर 8वें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि, जबकि बांग्लादेश की टीम 7वें स्थान पर है।
With the over-rate penalties, Bangladesh slip to 7th place in the WTC table, while Pakistan remain above West Indies 📉
Full story 👉 https://t.co/3dLwIbftzO #PAKvBAN pic.twitter.com/4csCqpYYrQ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 26, 2024
शाकिब अल हसन पर भी शिकंजा
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही आईसीसी ने शाकिब अल हसन के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया है। मालूम हो कि मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने गेंदबाजी के दौरान अपना आपा खोया था।
Shakib Al Hasan fined 10% of his match fees for throwing the ball towards Mohammad Rizwan in frustration. pic.twitter.com/67eNjmkgO9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 26, 2024
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 का शेड्यूल जारी, जानें भारत-पाकिस्तान में कब होगी टक्कर?