Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

आशु मलिक ने बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ दिखाई दबंगई, दिल्ली ने जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल का बिगाड़ा समीकरण  

Dabang Delhi K.C. vs Bengaluru Bulls: आशु मलिक ने कमाल का प्रदर्शन करके बेंगलुरु बुल्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली की टीम ने 41 अंक जुटाए। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम सिर्फ 34 अंक ही जुटा सकी।

Dabang Delhi K.C. vs Bengaluru Bulls

Dabang Delhi K.C. vs Bengaluru Bulls: प्रो कबड्डी लीग 2025 का नौवां मुकाबला दबंग दिल्ली केसी और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन आशु मलिक ने कमाल का प्रदर्शन करके बेंगलुरु बुल्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस मुकाबले में दबंग दिल्ली की टीम ने 41 अंक जुटाए। वहीं बेंगलुरु बुल्स की टीम सिर्फ 34 अंक ही जुटा सकी। 7 अंकों के साथ दिल्ली ने पहली जीत दर्ज की है। 

आशु मलिक ने दिखाई दिल्ली वालों की दबंगई  

दबंग दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने 15 अंक अकेले ही जुटाई। जिसमें टच पॉइंट्स 10 थे, वहीं 5 बोनस अंक भी थे। इसके अलावा नीरज नरवाल ने भी 10 रेड की जिसमें उन्होंने 6 अंक कमाए। वहीं 1 पॉइंट्स उन्होंने टैकल करके भी अपने नाम किया। दिल्ली की टीम ने इस मुकाबले में आक्रामक रुख अपनाया था। सुरजीत सिंह ने 3 टैकल पॉइंट्स बनाए तो वहीं सौरभ नांदल ने भी इतने ही अंक टैकल करके बनाए। फजल अत्राचली ने भी 3 सफल टैकल किया। जिसके कारण ही दिल्ली की टीम ने बेंगलुरु बुल्स के सभी रेडर को परेशान किया। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम ने पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। वो फिलहाल नंबर 5 पर नजर आ रही है। 

---विज्ञापन---

बेंगलुरु बुल्स के लिए एलिरेजा मिर्जियान भी चमके 

इस सीजन में बेंगलुरु बुल्स की टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जिसके कारण ही वो पॉइंट्स टेबल में नंबर 9 पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स के लिए एलिरेजा मिर्जियान ने अकेले ही रेड करके 10 अंक कमाए। आशीष मलिक ने भी रेड करके 8 अंक अपने नाम किया। गणेश हनमंतगोल ने रेड करके 3 अंक जुटाए तो वहीं 1 सफल टैकल भी किया। कप्तान अंशुल राठी ने इस मुकाबले में बहुत ज्यादा निराश किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बीच सीजन क्यों संजू सैमसन ने छोड़ा टीम का साथ? कारण जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट


Topics:

---विज्ञापन---