TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियन ओपन को मिली नई वुमेंस सिंगल्स चैंपियन, एलिना रिबाकिना के आगे पस्त हुईं वर्ल्ड नंबर-1

Elena Rybakina Beat Aryna Sabalenka In Australian Open 2026 Final: ऑस्ट्रेलियन ओपन को नई वुमेंस सिंगल्स चैंपियन मिल गई है, कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना ने एरिना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से मात देकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया. उनका दूसरा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब है.

Elena Rybakina Australian Open 2026

Elena Rybakina Wins Australian Open 2026 Women Singles Tennis Title: कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने वर्ल्ड की नंबर-1 टेनिस एरिना सबालेंका को हराकर शनिवार 31 जनवरी को अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया. इस फतह के साथ, रिबाकिना ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब भी हासिल किया. रिबाकिना ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 फाइनल में सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से मात दी.

रिबाकिना ने लिया बदला

इस जीत के साथ रिबाकिना ने अपने 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में सबालेंका के खिलाफ हुई हार का बदला भी ले लिया, जहां उन्होंने 3 सेट का रोमांचक मुकाबला 6-4, 3-6, 4-6 से गंवाया था. वहीं सबालेंका, जिन्होंने 2023 और 2024 एडिशन में लगातार जीत हासिल की थी, अब ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला सिंगल्स के 2 फाइनल लगातार हार गई हैं. वो 2025 के फाइनल में अमेरिका की मैडिसन कीज से 6-3, 2-6, 7-5 से हार गईं थीं.

---विज्ञापन---

पहला सेट रिबाकिना ने जीता

रिबाकिना ने पहले सेट की शुरुआत में ही सबालेंका की सर्विस ब्रेक करके बढ़त बनाई और अपनी सॉलिड सर्विस से इस बढ़त को बनाए रखा. सबालेंका ने कई मजबूत सर्विस गेम खेलकर लय में आने की कोशिश की, लेकिन कजाख खिलाड़ी दबाव में भी शांत रहीं. एक सिंगल ब्रेक डिसाइडिंग साबित हुआ क्योंकि रिबाकिना ने सेट 6-4 से जीत लिया और फाइनल पर शुरुआती कंट्रोल कर लिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- जन्नत से उतारी हुई हूर हैं ये 5 फीमेल फुटबॉलर्स… किक मारकर डायरेक्ट दिल में दागती हैं गोल!

दूसरा सेट में सबालेंका ने की वापसी

दूसरा सेट बहुत कड़ा मुकाबला था जिसमें लंबी रैलियां और कई ड्यूस ने मैच की इंटेंसिटी को दिखाया. दोनों खिलाड़ियों ने सेट के ज्यादातर हिस्से में अपनी सर्विस बचाए रखी, जब तक कि सबालेंका को आखिर में मौका नहीं मिला. बेसलाइन से धैर्य और ताकत दिखाते हुए, दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ने एक अहम ब्रेक हासिल करके सेट 6-4 से जीत लिया और मैच को बराबर कर दिया, जिससे मोमेंटम उनके फेवर में आ गया.

यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप

तीसरा सेट और मैच रिबाकिना के नाम

फाइनल सेट में रिबाकिना के खुद को संभालने से पहले शुरुआती ब्रेक का एक्सचेंज हुआ. सबालेंका की थोड़ी सी कमजोरी का फायदा उठाते हुए, वो कॉन्फिडेंस भरी सर्विस के साथ 4-3 और फिर 5-3 से आगे हो गईं. हालांकि सबालेंका ने हार नहीं मानी, रिबाकिना शांत रहीं और 5-4 पर मैच की सर्विस करके फाइनल सेट 6-4 से जीत लिया.


Topics:

---विज्ञापन---