---विज्ञापन---

अन्य खेल

Womens Asia Cup: एशिया कप में थम गया भारत की बेटियों का विजय रथ, चीन ने एकतरफा अंदाज में मारी बाजी

Womens Asia Cup: महिला एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का विजय रथ रुक गया है। चीन ने एकतरफा अंदाज में भारतीय टीम को शिकस्त दी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Sep 11, 2025 20:39
Womens Asia Cup 2025

Womens Asia Cup: महिला हॉकी एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को टूर्नामेंट में अपनी पहली हार का मुंह देखना पड़ा है। चीन के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आई। चीन ने एकतरफा अंदाज में 4-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम की ओर से इकलौता गोल मुमताज खान ने दागा। हालांकि, टीम का डिफेंस काफी कमजोर नजर आया, जिसका भरपूर फायदा चीन ने उठाया। पूल स्टेज में टीम इंडिया अजेय रही थी और टीम ने थाईलैंड, सिंगापुर को धूल चटाने के साथ जापान के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं, सुपर 4 राउंड की शुरुआत भारतीय टीम ने कोरिया को हराकर की थी।

टीम इंडिया को मिली हार

भारतीय टीम के लिए चीन के खिलाफ खेले गए मैच में कुछ भी सही नहीं घटा। चीन ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और भारतीय टीम के डिफेंस की धज्जियां उड़ा डाली। चीन की तरफ से जौ मेइरोंग, चेन यांग, टैन जिनजुआंग ने गोल दागा। भारत की ओर से एकमात्र गोल मुमताज खान ने मैच के 38वें मिनट में किया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-IND vs UAE: अभिषेक शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, रोहित-सैमसन के क्लब में हुए शामिल 

भारतीय टीम को मौके तो कई मिले, लेकिन टीम के फॉरवर्ड प्लेयर्स उसे भुनाने में नाकाम रहीं। सुपर 4 राउंड और टूर्नामेंट में यह टीम इंडिया की पहली हार है। इस जीत के साथ ही चीन ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

---विज्ञापन---

रुक गया विजय रथ

एशिया कप 2025 में इसके साथ ही भारतीय टीम का विजय रथ भी रुक गया है। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट की शुरुआत थाईलैंड को धूल चटाते हुए की थी। इसके बाद टीम ने सिंगापुर को हराया था, तो जापान के खिलाफ मैच ड्रॉ पर छूटा था। वहीं, सुपर 4 राउंड के पहले गेम में भारत की बेटियों ने कोरिया को 4-2 से धो डाला था। अब अगले मैच में भारतीय टीम की भिड़ंत जापान के साथ 12 सितंबर को होनी है। फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में जापान के खिलाफ जीत का स्वाद चखना होगा।

First published on: Sep 11, 2025 08:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.