Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

मेसी के बाद Cristiano Ronaldo भी आएंगे भारत, जानिए कब, कहां और किस टीम के खिलाफ हो सकता है मैच

Cristiano Ronaldo: भारतीय फैंस को फुटबॉल की दुनिया के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो को देखने का मौका भी मिल सकता है.

Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo: साल 2025 भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए खास होने वाला है. ये हम यूं ही नहीं कर रहे, इसके पीछे एक नहीं बल्कि 2 बड़ी वजह हैं. भारत ने फुटबॉल की दुनिया के 2 दिग्गज आने वाले हैं. पिछले दिनों खबरें थीं कि 2025 के अंत में लियोनल मेसी भारत का टूर करेंगे और अब इस खेल के एक और स्टार यानी क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी भारत में जलवा दिखेगा. वो यहां एक बड़े बड़े टूर्नामेंट में खेलते भी नजर आएंगे. आइए जानते हैं वो कब, कहां और किस टीम के लिए खेलेंगे.

दरअसल, रोनाल्डो का जलवा एएफसी चैंपियंस लीग टू 2025-26 में दिखेगे. जिसका ग्रुप चरण 16 सितंबर से शुरू होगा और 24 दिसंबर तक चलेगा. इसमें भारतीय फुटबॉल के दो क्लब मोहन बागान सुपर जायंट और एफसी गोवा भी शामिल हैं.

---विज्ञापन---

AFC चैंपियंस लीग टू 2025-26 के ड्रॉ में एफसी गोवा और रोनाल्डो की टीम अल-नासर को ग्रुप D में रखा गया है. ग्रुप D में अल-नासर और एफसी गोवा का 2 बार आमने-सामने आना तय है. इनमें से एक मैच भारतीय सरजमीं पर होना है. यही वजह है कि फैंस के पास पुर्तगाल के इस सुपरस्टार को पहली बार भारत में खेलते हुए देखने का मौका मिला है. हालांकि आखिरी फैसला रोनाल्डो के हाथ में ही है, वो भारत आएंगे या नहीं, लेकिन यह तय हो चुका है कि उनकी टीम का मैच किस दिन है.

---विज्ञापन---

इन दिन भारत में दिखेगा रोनाल्डो का जलवा

फैंस के लिए 22 अक्टूबर एक बड़ा और खास दिन है. ये वही तारीख है जब  एफसी गोवा का सामना अल-नासर से होगा. इस बात की पूरी संभावना है कि अल नासर की कप्तानी दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो करेंगे. यह मुकाबला 22 अक्टूबर को गोवा के प्रतिष्ठित फतोर्दा स्टेडियम में होगा.

पहली बार भारत में कोई मैच खेलेंगे रोनाल्डो

मैच की तारीख का ऐलान होने से भारतीय फुटबॉल जगत में खुशी की लहर है, क्योंकि फैंस बेसब्री से रोनाल्डो के भारत की धरती पर आने का इंतजार कर रहे हैं. ये पहली बार होगा कि 5 बार के बैलन डी'ओर विजेता रोनाल्डो भारत में कोई प्रतिस्पर्धी मैच खेलेंगे.

घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाना चाहेगा एफसी गोवा

अल नासर के खिलाफ अटैकिंग एप्रोज के लिए मशहूर एफसी गोवा पहले चरण में अपने घरेलू मैदान का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा. फातोर्दा में होने वाले मैच में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.अल-नास्सर सऊदी प्रो लीग के शीर्ष क्लबों में से एक है, उसमें रोनाल्डो के साथ-साथ कई स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: WWE में आएगा 5 फुट 6 इंच के दिग्गज का तूफान, विरोधियों पर मंडराया खतरा, रिपोर्ट में सामने आई खुशखबरी

1 घंटे 12 मिनट तक चला कड़ा मुकाबला, आखिर में आयुष ने वर्ल्ड-9 खिलाड़ी को हारकर मचाया तहलका


Topics:

---विज्ञापन---