Kyle Snyder Charged In Prostitution Sting: खेल जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां अमेरिकी रेसलर और रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट काइल स्नाइडर को वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिका के सबसे सफल रेसलर्स में से एक 29 साल के स्नाइडर को कोलंबस पुलिस की अंडरकवर टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान पकड़ा है। उन्हें 9 मई को एक होटल में उस समय पकड़ा गया जब उन्होंने पुलिस द्वारा पोस्ट किए गए एक ऑनलाइन एड का जवाब दिया और कथित रूप से यौन सेवाओं के लिए पेमेंट की। पुलिस ने इस दौरान कुल 16 लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें स्नाइडर भी शामिल हैं।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने प्रॉस्टिट्यूट लड़कियों की डिमांड करने वालों को पकड़ने के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन पोस्ट किया था और इस पर सबसे पहले स्नाइडर की ही प्रतिक्रिया दी। इसके बाद पुलिस ने अपनी एक अंडरकवर महिला एजेंट को प्रॉस्टिट्यूट बनाकर भेजा, जिसके बाद रेसलर को पकड़ा गया।
Olympic gold medalist Kyle Snyder arrested in prostitution sting https://t.co/EPRC9r7iki pic.twitter.com/EL2ix3CsWF
— New York Post (@nypost) May 12, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘रिटायर होने के लिए मजबूर…’ रोहित-विराट के संन्यास से काफी निराश दिखे योगराज सिंह
स्नाइडर ने छोटी टीम में किए बड़े कारनामे
स्नाइडर 2016 रियो डी जेनेरियो खेलों के दौरान 20 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी पहलवान बने थे। इसके बाद उन्होंने टोक्यो खेलों में सिल्वर मेडल जीता। पिछले साल पेरिस ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वह ओहायो स्टेट में तीन बार एनसीएए चैंपियन रहे है, साथ ही उन्होंने तीन वर्ल्ड चैंपियनशिप भी जीती हैं। पिछले सप्ताह ही रियल अमेरिकन फ्रीस्टाइल कुश्ती लीग ने घोषणा की थी कि उसने स्नाइडर को अपने दल में शामिल कर लिया है, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है।
स्नाइडर की 19 मई को होगी अगली पेशी
स्नाइडर की गिरफ्तारी के बाद न तो ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी और ना ही ‘रियल अमेरिकन फ्रीस्टाइल’ लीग ने उनको लेकर कोई सार्वजनिक बयान जारी किया है। उनकी अदालत में पेशी 19 मई को निर्धारित है, और इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, आज तक नहीं हुआ ऐसा