Nitish Kumar Reddy Yo-Yo Score: भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है, जहां वो आईपीएल 2025 से पहले अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रविवार को टीम से जुड़ने से पहले नीतीश का यो-यो स्कोर रिवील हो गया है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। इस युवा ऑलराउंडर ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में यो-यो टेस्ट 18.1 स्कोर के साथ पास किया है, जो भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से भी ज्यादा है।
इस बात की सूचना ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के पत्रकार गौरव गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि नीतीश को खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया गया है और वो हैदराबाद के पहले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। 2016 में खिताब जीतने वाली हैदराबाद को इस सीजन का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 मार्च को खेलना है।
यह भी पढ़ें: WPL 2025: खिताब जीतने पर इतने करोड़ घर ले जाएगी विनर टीम, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल
विराट के यो-यो स्कोर शेयर करने पर हुआ था बवाल
बता दें कि विराट ने साल 2023 में यो-यो स्कोर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। तब विराट ने 17.2 का स्कोर किया था। हालांकि विराट का यो-यो स्कोर शेयर करना बीसीसीआई को पसंद नहीं आया, जिसके बाद उसने सभी खिलाड़ियों को चेतावनी दी थी और कहा था कि इसे किसी के साथ शेयर नहीं किया जाए।
नीतीश रेड्डी को कब लगी थी चोट?
बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खत्म होने के बाद चोट लग गई थी। चोट की वजह से ही इस ऑलराउंडर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर बैठना पड़ा था, जिसके बाद उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा गया था। आईपीएल से पहले उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन उन्होंने अब फिटनेस हासिल करके सभी अटकलों पर विराट लगा दिया है।