---विज्ञापन---

खेल

इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? रोहित को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

India vs England Test Series: आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान इस पर बहस शुरू हो गई है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 13, 2025 08:07
Rohit Sharma
Rohit Sharma

India vs England Test Series: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बेहद अहम होने वाली है। टीम इंडिया को अपनी आखिरी 2 टेस्ट सीरीज में लगातार हार का सामना करना पड़ा था। पहले न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हराया था। जिसके चलते टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हुई।

वहीं, अब इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान इस पर बहस शुरू हो हई है। रोहित शर्मा का रेड बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से काफी खराब प्रदर्शन रहा है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा को भी रणजी ट्रॉफी में खेलते हुे देखा गया था।

---विज्ञापन---

पूर्व क्रिकेटर ने किया रोहित का समर्थन

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा का प्रदर्शन खराब रहा है। पिछली 15 टेस्ट पारियों में रोहित शर्मा ने 10.93 की औसत से सिर्फ 164 रन ही बनाए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 6 पारियों में उनके बल्ले से महज 31 रन ही निकले थे। खराब बल्लेबाजी के चलते रोहित ने सिडनी टेस्ट से भी बाहर रहने का फैसला किया था, लेकिन फिर भी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने हिटमैन का सपोर्ट किया है।

स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया “आप रोहित पर सवाल नहीं उठा सकते। आप उनकी क्षमता का आकलन कैसे करेंगे? रोहित ने सभी उम्मीदों पर खरा उतरा है। टेस्ट क्रिकेट में आपके असली रंग सामने आते हैं। आपकी कमजोरियां उजागर होंगी। विराट और रोहित का इंग्लैंड में खेलना महत्वपूर्ण है। दोनों के पास अनुभव है और उनके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया की आलोचना करना पड़ा इंग्लैंड के पूर्व कप्तानों को भारी, सुनील गावस्कर ने दिया करारा जवाब

उन्होंने कहा “अगर भारत में 10 लोग हैं, तो उनके पास 20 अलग-अलग राय हैं। आखिरी समय में आप किसे टेस्ट फॉर्मेट का कप्तान बना सकते हैं? आपके पास कोई नहीं है। किसी ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है। आपके पास कोई विकल्प नहीं है। रोहित के पास अनुभव है। आप रोहित की जगह नहीं ले सकते। इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड मजबूत है।”

इस दिन खेला जाएगा सीरीज का पहला मैच 

इस साल जून में टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर पहला टेस्ट मैच 20 जून को लीड्स में खेला जाएगा। इसके अलावा सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा के विश्व कप 2027 खेलने पर आया बड़ा अपडेट, मदद के लिए तैयार हुआ ये कोच!

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 13, 2025 08:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें