---विज्ञापन---

खेल

भारत की ओलंपिक और एशियन गेम्स जैसे इवेंट्स की तैयारियों को झटका, NADA ने एक साथ 8 खिलाड़ियों पर लगाया बैन

NADA: नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी ने भारत के 8 खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Alsaba Zaya Updated: Sep 4, 2025 09:52

NADA: ओलंपिक और एशियन गेम्स में भारत का मान बढ़ाने के वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने बड़ा झटका दिया है। नाडा ने कुल 8 भारतीय खिलाड़ियों पर बैन लगाया है। ये खबर भारतीय खिलाड़ियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। इस लिस्ट में सुम्मी कालीरमन जैसी स्टार खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्होंने विश्व अंडर-20 चैंपियनशिप में 400 मीटर मिकस्ड रिले में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

सुम्मी कालीरमन पर लगा 2 साल का बैन

नाडा ने सुम्मी पर दो साल के लिए बैन लगाया है। उन पर यह बैन 2024 में किए गए उनके डोपिंग अपराध के लिए नाडा कर डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) ने लगाया है। नाडा ने तब 22 साल की सुम्मी को प्रतिबंधित पदार्थ क्लोमीफीन के लिए परीक्षण पॉजिटिव पाए जाने पर अस्थायी तौर पर निलंबित किया था।

---विज्ञापन---

इन स्टार खिलाड़ियों पर लगा बैन

नाडा के एडीडीपी ट्रैक एवं फील्ड के अन्य खिलाड़ियों में लंबी दूरी के धावक श्रीराग ए एस और रेशमा दत्ता केवटे को भी बैन कर दिया गया है। श्रीराग पर 5 साल तो रेशमा पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया गया है। ट्रैक एवं फील्ड के अलावा कुछ और खेलों के खिलाड़ियों को नाडा की मार झेलनी पड़ी है। इनमें वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और रेसलिंग के कुछ प्‍लेयर्स पर भी शामिल हैं

वहीं डोपिंग अपराधों के लिए वेटलिफ्टर सिमरनजीत कौर पर पांच साल का बैन लगा है, मुक्केबाज रोहित चमोली पर दो साल का प्रतिबंध लगा है।, पहलवान आरजू पर चार साल तो कबड्डी खिलाड़ी मोहित नांदल को भी चार साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा पहलवान अनिरुद्ध अरविंद पर तीन साल का बैन लगाया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 04, 2025 09:52 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.