Mustafizur Rahman DC : दिल्ली कैपिटल्स को मिल रही लगातार बुरी खबरों के बीच टीम के लिए एक गुड न्यूज आई है। नेशनल टीम का साथ छोड़कर खूंखार तेज गेंदबाज दिल्ली के गेंदबाजी अटैक को धार देने आ रहा है। नाम है मुस्ताफिजुर रहमान। मुस्ताफिजुर को दिल्ली ने जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा है। बांग्लादेश के फास्ट बॉलर का पहले भारत आना तय नहीं था। मुस्ताफिजुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह यूएई के लिए रवाना हो रहे थे। हालांकि, वह यूएई के खिलाफ होने वाली सीरीज को बीच में ही छोड़कर दिल्ली टीम का साथ निभाने पहुंचेंगे।
दिल्ली को मिलेगी मुस्ताफिजुर की सुविधा
दरअसल, बांग्लादेश को यूएई से दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 17 और दूसरा मैच 19 मई को खेला जाना है। अब क्रिकबज की खबर के अनुसार, पहला मैच खेलते ही मुस्ताफिजुर यूएई से भारत के लिए फ्लाइट पकड़ लेंगे। यानी वह यूएई के खिलाफ दूसरे टी-20 में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मुस्ताफिजुर दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़ेंगे और 18 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Mustafizur Rahman will fly in to India after the first T20I between UAE and Bangladesh on May 17 #DC pic.twitter.com/XPCiN4C82v
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 16, 2025
---विज्ञापन---
मुस्ताफिजुर को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से एनओसी भी मिल चुकी है। हालांकि, दिल्ली को बांग्लादेश के फास्ट बॉलर की सुविधाएं सिर्फ 24 मई तक ही मिल पाएगी। दिल्ली ने मुस्ताफिजुर को 6 करोड़ रुपये खर्च करते हुए जैक फ्रेजर मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम से जोड़ा है।
कैसे मिलेगा दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट?
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 11 मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 4 मुकाबले में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। दिल्ली को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है, तो टीम को बचे हुए तीन में दो मैचों में हर हाल में जीत चाहिए होगी। दिल्ली के अभी कुल 13 पॉइंट हैं।