---विज्ञापन---

खेल

PBKS vs MI: अहमदाबाद में रोके नहीं रुकेंगे मुंबई के जांबाज, फाइनल का टिकट है पक्का! आंकड़े दे रहे गवाही

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रोक पाना आसान नहीं होगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Jun 1, 2025 17:17
Mumbai Indians

PBKS vs MI 2nd Qualifier: आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर में पंजाब किंग्स के लिए मुंबई इंडियंस को रोकना आसान नहीं होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई की जीत पक्की लग रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं। अहमदाबाद का मैदान हार्दिक पांड्या की सेना को खूब रास आता है। एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद एमआई के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। बल्लेबाजी में हिटमैन अपनी फॉर्म में लौट चुके हैं, जबकि बुमराह-बोल्ट की जोड़ी जबरदस्त फॉर्म में है। टीम के लिए सोने पर सुहागा सूर्यकुमार यादव की जबरदस्त फॉर्म है।

रोके नहीं रुकेगी मुंबई

आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में आंकड़े मुंबई इंडियंस की जीत की गारंटी दे रहे हैं। एमआई को अहमदाबाद का मैदान खूब पसंद आता है। इस ग्राउंड पर मुंबई ने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं और सभी में जीत हार्दिक पांड्या की सेना के हाथ लगी है। यानी मुंबई ने अभी तक एक भी मैच में हार का मुंह नहीं देखा है। अहमदाबाद में अगर मुंबई को रोकना है, तो पंजाब को जबरदस्त खेल दिखाना होगा। पंजाब ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत मिली है, जबकि दो मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी है।

---विज्ञापन---

गुजरात को चटाई एलिमिनेटर में धूल

एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन जोरदार रहा। टीम ने एकतरफा अंदाज में गुजरात टाइटंस को 20 रनों से धूल चटाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। टीम की ओर से रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 50 गेंदों पर 81 रन की आतिशी पारी खेली थी। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने भी बल्ले से खूब रंग जमाया था और उन्होंने 22 गेंदों पर तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 47 रन ठोके थे।

First published on: Jun 01, 2025 05:17 PM

संबंधित खबरें