---विज्ञापन---

‘वो खुद बन गए हैं अपने दुश्मन…’, MCA के अधिकारी ने कहा-रात भर बाहर रहते हैं पृथ्वी शॉ, सुबह 6 बजे आते हैं होटल

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ लगातार खबरों में बने हुए हैं। इसी बीच उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल नहीं किया गया था। उनकी फिटनेस को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

Edited By : Ashutosh Singh | Updated: Dec 20, 2024 17:52
Share :

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ को हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ ने अपनी निराशा भी जताई थी। इसी बीच एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ लगातार अनुशासनात्मक मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसके अलावा वो अब खुद के ही दुश्मन बनते जा रहे हैं।

‘मैदान में छुपाना पड़ रहा था’

एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए दावा किया कि टीम को कई बार उनकी खराब फिटनेस, अनुशासन और रवैये के कारण उन्हें मैदान पर “छिपाने के लिए मजबूर” होना पड़ा। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, “सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे थे, क्योंकि हमें पृथ्वी शॉ को छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। गेंद उनके पास से गुजरती थी और वह बड़ी मुश्किल से उस तक पहुंच पाते थे।”

---विज्ञापन---

 

उन्होंने आगे कहा, “बल्लेबाजी करते समय भी हम देख सकते थे कि उन्हें गेंद तक पहुंचने में परेशानी हो रही थी। उनकी फिटनेस, अनुशासन और रवैया खराब है। अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नियम नहीं हो सकते।”

सीनियर खिलाड़ी भी कर रहे थे शिकायत

उन्होंने कहा, “यहां तक ​​कि टीम के सीनियर खिलाड़ी भी अब उनके रवैये के बारे में शिकायत करने लगे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान शॉ नियमित रूप से ट्रेनिंग सेशन मिस कर रहे थे। वह सुबह छह बजे टीम होटल में पहुंच जाते थे और रात में अधिकतर समय बाहर रहते थे। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उन्होंने कहा, “आपका यह सोचना गलत होगा कि क्या सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट का मुंबई के चयनकर्ताओं और एमसीए पर कोई प्रभाव पड़ेगा?”

 

शॉ की फिटनेस को लेकर उन्होंने बताया कि वो अपनी फिटनेस को भी बेहतर नहीं कर रहे हैं। एमसीए अधिकारी ने कहा, “मैं आपको एक बात बता दूं कि कोई भी शॉ का दुश्मन नहीं है। वो खुद अपने दुश्मन बन गए हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Dec 20, 2024 05:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें