Moises Henriques Retirement: साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धाकड़ ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 38 वर्षीय हेनरिक्स वन-डे कप में एनएसडब्लू के लिए उपलब्ध रहेंगे और सिडनी सिक्सर्स के साथ उनके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में एक सीजन बचा है, जिसके वे कप्तान भी हैं।
संन्यास लेने के बाद क्या बोले हेनरिक्स?
फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोइजेस हेनरिक्स ने कहा, “मैंने इस साल क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। इतने लंबे समय तक इसके लिए खेलना और कप्तानी करना सम्मान की बात थी, लेकिन न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना केवल शब्दों और तैयारी के माध्यम से ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से भी नेतृत्व करना है।”
The ACA congratulates our Board Member Moises Henriques on an outstanding First Class career for New South Wales.
An amazing player, leader and servant for Australian cricket, we look forward to continuing to watch Moises in the shorter forms! 🙌 pic.twitter.com/Wo5wMD96UY
---विज्ञापन---— Australian Cricketers’ Association (@ACA_Players) March 28, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: निकोलस पूरन ने तोड़ दिया ट्रेविस हेड का बड़ा रिकॉर्ड, रच दिया नया इतिहास
फर्स्ट क्लास में हेनरिक्स का प्रदर्शन
मोइजेस हेनरिक्स ने अपने करियर में 131 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक्स ने 6830 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए हेनरिक्स ने 127 विकेट भी चटकाए थे।
WHAT. A. BALL! 🤯
Moises Henriques delivers🚚 an absolute BEAUTY of a ball to Heinrich Klassen!
4⃣3⃣/3⃣ (7.2) pic.twitter.com/QI28kMethW
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 15, 2023
हेनरिक्स का इंटरनेशनल करियर
मोइजेस हेनरिक्स ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। 4 टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं, इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए हैं। वहीं 16 वनडे में उन्होंने 8 विकेट और टी20 में 7 विकेट चटकाए हैं।
ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: पंत की बल्लेबाजी देखकर भड़का एंकर, लाइव शो में तोड़ा टीवी, VIDEO वायरल