---विज्ञापन---

खेल

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया संन्यास, टीम इंडिया के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू

Moises Henriques Retirement: ऑस्ट्रेलिया के 38 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

Author Edited By : Vishal Pundir Updated: Mar 28, 2025 09:38
Moises Henriques
Moises Henriques

Moises Henriques Retirement: साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धाकड़ ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 38 वर्षीय हेनरिक्स वन-डे कप में एनएसडब्लू के लिए उपलब्ध रहेंगे और सिडनी सिक्सर्स के साथ उनके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट में एक सीजन बचा है, जिसके वे कप्तान भी हैं।

संन्यास लेने के बाद क्या बोले हेनरिक्स?

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोइजेस हेनरिक्स ने कहा, “मैंने इस साल क्रिसमस से पहले ही तय कर लिया था कि अब शेफील्ड शील्ड क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए। इतने लंबे समय तक इसके लिए खेलना और कप्तानी करना सम्मान की बात थी, लेकिन न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलना केवल शब्दों और तैयारी के माध्यम से ही नहीं बल्कि प्रदर्शन के माध्यम से भी नेतृत्व करना है।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: निकोलस पूरन ने तोड़ दिया ट्रेविस हेड का बड़ा रिकॉर्ड, रच दिया नया इतिहास

फर्स्ट क्लास में हेनरिक्स का प्रदर्शन

मोइजेस हेनरिक्स ने अपने करियर में 131 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे। इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए हेनरिक्स ने 6830 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए हेनरिक्स ने 127 विकेट भी चटकाए थे।

CSK vs RCB मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

View Results

हेनरिक्स का इंटरनेशनल करियर

मोइजेस हेनरिक्स ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 24 टी20 मैच खेले हैं। 4 टेस्ट में गेंदबाजी करते हुए उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं, इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए हैं। वहीं 16 वनडे में उन्होंने 8 विकेट और टी20 में 7 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें:- SRH vs LSG: पंत की बल्लेबाजी देखकर भड़का एंकर, लाइव शो में तोड़ा टीवी, VIDEO वायरल

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Mar 28, 2025 09:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें