Mitchell Starc withdraws From Champions Trophy: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब बस चंद दिन बचे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं, जहां एक के बाद एक कई खिलाड़ी बाहर हो रहे हैं। इसमें अब ताजा नाम दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी जुड़ गया है, जिन्होंने निजी कारणों की वजह से इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। स्टार्क का बाहर होना कंगारू टीम के लिए सदमे से कम नहीं है। कई खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद 2023 में वर्ल्ड कप अपने नाम करने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम अब काफी कमजोर नजर आ रही है।
चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद अब तक स्टार्क की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है। स्टार्क बेशक व्यक्तिगत कारणों की वजह से टूर्नामेंट से हटे हों, लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना सेफ नहीं है और इसी वजह से वो टूर्नामेंट से हटे हैं। एक नजर फैंस के रिएक्शंस पर।
Mitchell Starc doesn’t have life insurance before going to Pakistan, so he opted out. https://t.co/vOiKDBxV3V
— Sir BoiesX (@BoiesX45) February 12, 2025
---विज्ञापन---
Personal reason ❌
Safety ✅.— Ashley (Molly) (@theAshleyMolly) February 12, 2025
Absolutely fake reports from Indian media that Mitchell Starc has withdrawn from 2025 Champions Trophy due to safety concerns in Pakistan. Ridiculous 🇵🇰🇮🇳👎🏽
No player has refused to travel to Pakistan. Every player wants to play in our world class stadiums ♥️ pic.twitter.com/E74Nb30oUJ
The personal reason is the safety of life ! 😂
— Sumit (@sumitsaurabh) February 12, 2025
Personal Reason:
Pakistan is not safe to travel🤓
— CA. Sahil Maheshwari🇮🇳 (@SahilMaheshwa18) February 12, 2025
यह भी पढ़ें: CT 2025: ऑस्ट्रेलिया की बदल गई आधी टीम, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मिला नया कप्तान
पाकिस्तान में ऐसा है स्टार्क का रिकॉर्ड
कंगारू तेज गेंदबाज स्टार्क ने पाकिस्तान में अब तक सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला है। उन्होंने भारत के इस पड़ोसी देश में तीन टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 विकेट झटके हैं। ओवरऑल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 टेस्ट खेले हैं और 54 विकेट झटके हैं। बात करें वनडे की तो इस तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। स्टार्क ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ नौ मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
स्टार्क को मिला अपने बोर्ड से समर्थन
स्टार्क के इस फैसले का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जमकर समर्थन किया है। बोर्ड ने कहा, ‘हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। स्टार्क ने चोट के बावजूद कई बार देश को प्राथमिकता दी है। उनका ना होना हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है, लेकिन इससे किसी दूसरे खिलाड़ी को भी प्रभावित करने का मौका मिलता है।’
यह भी पढ़ें: जिसने श्रीलंका से सीरीज जिताई, अब उसकी ही आफत आई, बुरी तरह फंसा कंगारू खिलाड़ी