Pakistan Cricket Team Head Coach: लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। टीम का खराब प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी में भी जारी रहा, जहां टीम पहले ही राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। टीम के एक और निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक बार फिर नए कोच की तलाश में है। बोर्ड इस पद के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व हेड कोच माइक हेसन से बात कर रहा है, जो भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में काम कर चुके हैं।
हेसन अगर इस पद के लिए चुने जाते हैं तो वह संभवतः पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह लेंगे। हेसन इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तीन बार की चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड कोच हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल ‘जियो टीवी’ के मुताबिक, पीसीबी ने उनसे इसके लिए संपर्क किया है।
🚨 Mike Hesson is a strong candidate for the role of Pakistan team’s head coach. (Geo News) pic.twitter.com/ToYPvftLtS
— 𝙎𝙝𝙚𝙧𝙞 (@CallMeSheri1) April 22, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: PSL 2025: ‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल
पिछले साल हेसन ने कर दिया था मना
पीसीबी ने पिछले साल हेसन में रुचि दिखाई थी, लेकिन उस समय उन्होंने कमिटमेंट की वजह से मना कर दिया था। हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच नए सिरे से चर्चा चल रही है। उनके अलावा पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच सकलैन मुश्ताक के नाम पर भी विचार किया जा रहा था, लेकिन हेसन रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं।
4 मई है आखिरी तारीख
बता दें कि इस पद के लिए आवेदकों के आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 मई तय की है। उपलब्ध उम्मीदवारों की सीमित संख्या को देखते हुए पीसीबी विदेशी कोच को प्राथमिकता दे रहा है। बता दें कि हेसन के पास एक प्रभावशाली कोचिंग अनुभव है। उन्होंने जॉन राइट के बाद 2012 से 2018 तक न्यूजीलैंड का मार्गदर्शन किया है। पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ को हाल ही के समय में काफी अस्थिरता का सामना करना पड़ा है, जहां कई कोच ने इस्तीफा दिया था।
यह भी पढ़ें: ‘न्याय की कामना करता हूं’, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर आगबबूला हुए विराट कोहली