Mayank Agarwal Century: भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले का कहर बरपाते हुए लगातार तीसरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। कर्नाटक के कप्तान मयंक ने टूर्नामेंट के ग्रुप सी के राउंड फाइव मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद के खिलाफ जबरस्त शतक जड़ा। उन्होंने इससे पहले अरुणाचल प्रदेश और पंजाब के खिलाफ भी शतक जड़कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
– Hundred vs Punjab.
– Hundred vs Arunachal Pradesh.
– Hundred vs Hyderabad.---विज्ञापन---THREE CONSECUTIVE HUNDREDS FOR CAPTAIN MAYANK AGARWAL IN VIJAY HAZARE TROPHY 🥶🔥 pic.twitter.com/tMXgOEXpCu
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 31, 2024
---विज्ञापन---
मेगा ऑक्शन में मयंक को नहीं मिला कोई खरीदार
मयंक ने हैदराबाद के खिलाफ अपना शतक 95 गेंदों पर पूरा किया। वो 104 गेंदों पर 124 रन बनाकर आउट हुए और उनकी इस पारी में 15 चौके और दो छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111 का रहा। मयंक बेशक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं, लेकिन उन्हें इस साल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला था।
Karnataka skipper Mayank Agarwal is in a blazing form in this Vijay Hazare Trophy smashing three tons in the last 3 innings 🔥
The right hander went unsold this IPL auction for the first time and he is making a statement in domestic✍️#VijayHazareTrophy #IPLAuction pic.twitter.com/2ixQ1i0xsc
— Cricket.com (@weRcricket) December 31, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, पांचवां टेस्ट खेलना भी तय नहीं
इस सूरत में खेल सकते हैं मयंक
मयंक को बेशक कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनके आईपीएल 2025 में खेलने के मौके पूरी तरह खत्म हो गए हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी कारण से टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है, तो इस सूरत में मयंक टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। मयंक आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
मयंक के लिस्ट ए करियर का 17वां शतक
मयंक ने इस शतक के साथ ही अपने लिस्ट-ए करियर के शतकों की संख्या को 17 पहुंचा दिया है। उन्होंने अब तक लिस्ट-ए करियर में 118 मैच खेले हैं और इसमें लगभग 50 की औसत के साथ 5,350 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 23 फिफ्टी निकली हैं। लिस्ट-ए करियर में मयंक का सबसे बड़ा स्कोर 176 रनों का है। उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए 21 टेस्ट और पांच वनडे खेले हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1488 और 86 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता?