KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 29वें मैच में रविवार को डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स में खास बदलाव देखने को मिलेगा। मैच के लिए LSG ने खास तैयारी की है। इस भिड़ंत के दौरान LSG के खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आने वाले हैं।
खास जर्सी में नजर आएंगे LSG के खिलाड़ी
कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच के दौरान LSG के प्लेयर एक खास जर्सी पहनकर खेलते हुए नजर आने वाले हैं। यह जर्सी कोलकाता के फेमस फुटबॉल क्लब मोहन बागान से प्रेरित होगी। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी भी दी है। इस दौरान LSG ने एक कोलाज भी शेयर किया है। इसमें LSG के कई खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।