Digvesh Singh Rathi: आईपीएल 2025 में एक और मिस्ट्री स्पिनर चमका है। नाम है दिग्वेश राठी। हालांकि, दिग्वेश के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के मंच तक पहुंच पाने की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी। दिग्वेश के कोच आशीष शुक्ला के अनुसार, यह स्पिन गेंदबाज एक स्टंप के सामने लगातार छह से सात घंटे तक गेंदबाजी करता था। विकेटकीपर थक जाता था, लेकिन दिग्वेश हार नहीं मानते थे।
Digvesh Rathi is only the third spinner in the history of IPL to pick atleast one wicket in each of his first 6 games😮💨#LSGvsGTpic.twitter.com/X90BKKegKI
---विज्ञापन---— ABHI (@AbhishekICT) April 12, 2025
दिग्वेश पहले एक आम ऑफ स्पिन गेंदबाज थे। हालांकि, साल 2020 के आसपास दिग्वेश को यह बात समझ आ गई कि बड़े मंच तक का अगर सफर तय करना है, तो अपनी गेंदबाजी में कुछ स्पेशल क्वालिटी लेकर आनी होगी। इसके बाद दिग्वेश ने जमकर मेहनत की। दिग्वेश के कंधे की हड्डी भी एक बार टूट गई थी और डॉक्टर ने उन्हें गेंदबाजी ना करने की सलाह दी थी। हालांकि, दिग्वेश के सिर पर जुनून सवार था और वह क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने चाहते थे। आईपीएल 2025 में दिग्वेश अब तक 7 मैचों में 9 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं और बड़े से बड़े बल्लेबाज उनके आगे पानी मांगते हुए नजर आए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।