---विज्ञापन---

खेल

कंधे की टूटी हड्डी… 6 से 7 घंटे की रोजाना प्रैक्टिस, IPL 2025 के नए मिस्ट्री स्पिनर की दिलचस्प कहानी

Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 से एक और मिस्ट्री गेंदबाज निकला है, जो अपनी घूमती गेंदों के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर रहा है।

Author Shubham Mishra Updated: Apr 17, 2025 19:49
Digvesh Rathi

Digvesh Singh Rathi: आईपीएल 2025 में एक और मिस्ट्री स्पिनर चमका है। नाम है दिग्वेश राठी। हालांकि, दिग्वेश के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के मंच तक पहुंच पाने की राह बिल्कुल भी आसान नहीं थी। दिग्वेश के कोच आशीष शुक्ला के अनुसार, यह स्पिन गेंदबाज एक स्टंप के सामने लगातार छह से सात घंटे तक गेंदबाजी करता था। विकेटकीपर थक जाता था, लेकिन दिग्वेश हार नहीं मानते थे।

---विज्ञापन---

दिग्वेश पहले एक आम ऑफ स्पिन गेंदबाज थे। हालांकि, साल 2020 के आसपास दिग्वेश को यह बात समझ आ गई कि बड़े मंच तक का अगर सफर तय करना है, तो अपनी गेंदबाजी में कुछ स्पेशल क्वालिटी लेकर आनी होगी। इसके बाद दिग्वेश ने जमकर मेहनत की। दिग्वेश के कंधे की हड्डी भी एक बार टूट गई थी और डॉक्टर ने उन्हें गेंदबाजी ना करने की सलाह दी थी। हालांकि, दिग्वेश के सिर पर जुनून सवार था और वह क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाने चाहते थे। आईपीएल 2025 में दिग्वेश अब तक 7 मैचों में 9 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं और बड़े से बड़े बल्लेबाज उनके आगे पानी मांगते हुए नजर आए हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Apr 17, 2025 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें