---विज्ञापन---

खेल

DC के खिलाफ कोहली तोड़ सकते हैं वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड, बनेंगे ये कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने जा रही है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 27, 2025 17:53

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ने जा रही है। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जिसे विराट कोहली अच्छी तरह से जानते हैं। ऐसे में सबकी निगाहें दिल्ली के इस लोकल स्टार विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो एक नया रिकॉर्ड बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

दरअसल, विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के बहुत करीब हैं। वॉर्नर ने आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ 26 पारियों में 1134 रन बनाए हैं और किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब तक विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 29 पारियों में 1079 रन बनाए हैं। वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ 56 रन चाहिए।

---विज्ञापन---

इसके अलावा विराट पहले ही पंजाब किंग्स के खिलाफ 1104 रन बना चुके हैं। अगर आज के मैच में वह दिल्ली के खिलाफ 21 रन और बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ 1100 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

IPL में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

---विज्ञापन---
खिलाड़ी रन विरोधी टीम पारियाँ
1 डेविड वॉर्नर 1134 पीबीकेएस 26
2 विराट कोहली 1104 पीबीकेएस 34
3 डेविड वॉर्नर 1093 केकेआर 28
4 विराट कोहली 1084 सीएसके 33
5 रोहित शर्मा 1083 केकेआर 35
6 विराट कोहली 1079 डीसी 29

ऑरेंज कैप की दौड़ में विराट कोहली

विराट कोहली इस साल आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। वह इस सीजन में अब तक दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने 9 पारियों में 65.33 की औसत और 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

फिलहाल सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस के ओपनर साईं सुदर्शन ने भी 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं। अगर आज दिल्ली के खिलाफ विराट का बल्ला चला, तो वह साईं सुदर्शन को पीछे छोड़ सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 27, 2025 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें