KL Rahul: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल पिता बनने वाले हैं। 12 मार्च को केएल राहुल की पत्नी आथिया शेट्टी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ तस्वीरें भी साझा की हैं।
अथिया शेट्टी ने बेबी बम्प के साथ साझा की तस्वीरें
अथिया शेट्टी ने बेबी बम्प के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने पति केएल राहुल के साथ भी नजर आ रही हैं। पोस्ट की पहली तस्वीर में केएल राहुल, आथिया के पैरों में सिर रखकर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें केएल राहुल आथिया के बम्प पर हाथ रखते हैं और वह खिलखिलाकर हंस पड़ती हैं। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को खासा पसंद किया जा रहा है। आथिया की पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने भी रिएक्ट किया है। फैंस लगातार दोनों को बधाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
भारत के लिए शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखाया था। उन्होंने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अहम योगदान निभाया है। राहुल ने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 23 रनों की पारी खेली थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल के बल्ले से नाबाद 42 और न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उन्होंने नाबाद 34 रन बनाए थे। राहुल 5 मैच की 4 पारियों में 3 बार नाबाद पवेलियन लौटे थे।
शानदार करियर पर एक नजर
भारत के लिए 58 टेस्ट मैच में उन्होंने 33.57 की औसत के साथ 3257 रन बनाए हैं। इसके अलावा 85 वनडे मैच में अब तक राहुल ने 49.08 की औसत के साथ 3043 रन बनाए हैं। वहीं 72 टी-20 मैच में उनके बल्ले से 37.75 की औसत के साथ 2265 रन निकले हैं।