---विज्ञापन---

खेल

IPL में केएल राहुल ने पूरा स्पेशल ‘डबल हंड्रेड’, बनाई रोहित, कोहली, धोनी, संजू, रैना की इस खास लिस्ट में जगह

KL Rahul: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार (19 अप्रैल) को आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Apr 19, 2025 17:01

KL Rahul: भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शनिवार (19 अप्रैल) को आईपीएल में 200 छक्के पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी, विराट कोहली, सुरेश रैना और युवराज सिंह ये रिकॉर्ड बना चुके हैं।

32 साल के राहुल को सिर्फ एक छक्के की जरूरत थी। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जा रहे मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज को 89 मीटर लंबा छक्का मारकर यह उपलब्धि हासिल की।

---विज्ञापन---

गेल के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के पूर्व बल्लेबाज़ और कप्तान क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स के लिए 142 मैच खेले और कुल 357 छक्के लगाए।

 

---विज्ञापन---

गेल के बाद इस लिस्ट में रोहित शर्मा (286), विराट कोहली (282), एमएस धोनी (260), एबी डिविलियर्स (251), डेविड वॉर्नर (236), कीरोन पोलार्ड (223), संजू सैमसन (216), आंद्रे रसेल (212) और सुरेश रैना (213) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

रिकॉर्ड से चूके केएल राहुल

केएल राहुल आईपीएल 2025 के मौजूदा मैच में अगर 79 रन बना लेते तो उनके आईपीएल में 5000 रन पूरे हो जाते। ऐसा होने पर वह सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाते। लेकिन वह इस रिकॉर्ड से चूक गए।

राहुल अब तक आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी और उस टीम के लिए 19 मैचों में 417 रन बनाए थे। इसके बाद राहुल 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा रहे, जहां उन्होंने 20 मैचों में कुल 308 रन बनाए।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Apr 19, 2025 05:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें