---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: ‘मैं मार तो रहा था…’ शतक से चूके कोहली तो टूट गया केएल राहुल का दिल, कोच गंभीर भी हुए निराश

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 84 रन की दमदार पारी खेली। कोहली के शतक से चूकने पर केएल राहुल का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

Author Edited By : Shubham Mishra Updated: Mar 4, 2025 22:14
Virat Kohli

Virat Kohli IND vs AUS: टीम इंडिया ने शान से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित की सेना ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से पटखनी दी। दुबई के मैदान पर किंग कोहली ने एक बार फिर अपनी धांसू बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। बड़े मंच और बड़े मुकाबले में विराट का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 98 गेंदों पर 84 रन की दमदार पारी खेली। हालांकि, कोहली अपना शतक पूरा नहीं कर सके और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। विराट के सेंचुरी से चूकने पर करोड़ों भारतीय फैन्स के साथ-साथ दूसरे छोर पर खड़े केएल राहुल का भी दिल टूट गया। वहीं, हेड कोच गौतम गंभीर भी विराट के इस शॉट से खासा निराश नजर आए।

शतक से चूके किंग कोहली

विराट कोहली ने दुबई के मैदान पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। रोहित शर्मा के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर उतरे किंग कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक की जमकर खबर ली। विराट शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स लगाए। कोहली की बैटिंग में क्लास नजर आई। कोहली ने 98 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ने अपनी इनिंग के दौरान चांक चौके जमाए। हालांकि, विराट अनलकी रहे और टूर्नामेंट में अपना दूसरा शतक पूरा नहीं कर सके।

---विज्ञापन---

एडम जम्पा के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कोहली आसान सा कैच देकर पवेलियन लौटे। आउट होकर जब कोहली पवेलियन की तरफ लौटने लगे, तो केएल राहुल भी काफी निराश नजर आए। राहुल ने पवेलियन की ओर जा रहे कोहली से कहा, “मैं मार रहा था ना यार।” कोहली के शतक से चूकने से ड्रेसिंग रूम में बैठे हेड कोच गौतम गंभीर भी खफा नजर आए। विराट बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वह आसानी से अपनी सेंचुरी पूरी कर लेंगे।

शान से फाइनल में टीम इंडिया

सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार फाइनल का टिकट कटा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 264 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने तीन विकेट चटकाए, जबकि वरुण और जडेजा ने दो-दो विकेट निकाले। भारतीय टीम की ओर से कोहली ने 84 रन की धांसू पारी खेली, तो श्रेयस अय्यर ने 45 रन का योगदान दिया। वहीं, हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 24 गेंदों पर 28 रन जड़े। 34 गेंदों में केएल राहुल ने 42 रन जड़े और उन्होंने जोरदार सिक्स जड़ते हुए टीम इंडिया की फाइनल में सीट पक्की की।

 

 

HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Mar 04, 2025 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें