India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गाबा में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। जिसके बाद टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडराने लगा है। इस बीच चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चौथे दिन चोटिल हो गए, जिसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा।
स्कैन के लिए जाना पड़ा बाहर
जोश हेजलवुड ने सुबह के वार्म-अप के दौरान से ही दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद चौथे दिन हेजलवुड ने महज एक ही ओवर डाला और उनको ड्रिंक्स ब्रेक में मैदान से बाहर जाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक चोटिल होने के बाद हेजलवुड को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। जिसके चलते हेजलवुड को पहले सेशन से बाहर रहना पड़ा। अब आगे स्कैन के बाद ही पता चल पाएगा कि ये खिलाड़ी आगे के सेशन के लिए मौजूद रहेगा या नहीं।
The decision to play Josh Hazlewood over in form pace ace Scott Boland is in the spotlight after a fresh injury in Brisbane…
Australia’s horses for courses strategy with their fast bowlers has been called into question 🚨
---विज्ञापन---MORE 👉 https://t.co/PpUXBmMwLa pic.twitter.com/VtUYcT3vnL
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 17, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: स्टीव स्मिथ से हुई चूक का केएल राहुल ने जमकर उठाया फायदा, सचिन-गावस्कर के क्लब में पाई एंट्री
एडिलेड टेस्ट भी किया था मिस
सीरीज का दूसरा मैच पिंक बॉल से एडिलेड में खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इस मैच में भी चोटिल होने के कारण हेजलवुड खेल नहीं पाए थे। जिसके चलते हेजलवुड की जगह स्कॉट बौलेंड को टीम में शामिल किया गया था। जिसके बाद गाबा टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने इस खूंखार गेंदबाज का इंतजार हो रहा था। गाबा में आते ही हेजलवुड ने विराट कोहली का विकेट चटकाया।
Josh Hazlewood gets #ViratKohli.
The Australians are excited on Day Three.#INDvAUS | #WTC25 | #INDvsAUS | #AUSvINDpic.twitter.com/vaBp2sWH8j— ResilientMindset (@ResiMindset) December 16, 2024
ऐसे में अगर जोश हेजलवुड की इंजरी ज्यादा बड़ी होती है तो उनका आगे के मैचों के लिए खेल पाना मुश्किल हो जाएगा। अगर हेजलवुड सीरीज के बचे दो मैचों से बाहर हो जाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये बड़ा झटका साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- WTC Points Table में बदलाव, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर बदला समीकरण