James Anderson New Job After Retirement: इंग्लैंड टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। इस मैच को इंग्लैंड ने जीतकर एंडरसन को शानदार विदाई दी। एंडरसन के संन्यास लेने के बाद से फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अब तेज गेंदबाज आगे क्या करने वाला है? रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है।
एंडरसन करेंगे नई पारी की शुरुआत
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच इन दिनों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जेम्स एंडरसन का आखिरी टेस्ट मैच था। अपने आखिरी मैच में जेम्स एंडसरन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए। अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद एंडरसन नए रोल में दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट के डायरेक्टर रॉब कहा है कि जेम्स एंडरसन जल्द इंग्लैंड टीम के साथ तेज गेंदबाजी मेंटोर के रूप में जुड़ सकते हैं।
❤️ Jimmy x Broady
😍 A hug from his family
🎙️ His final media dutiesWatch as Jimmy Anderson says an emotional goodbye to the Lord’s crowd 👇
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
ये भी पढ़ें:- जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर बाबर आजम ने कर दी बड़ी गलती, डिलीट करनी पड़ी थी ये पोस्ट
With his first Test captain to his right, and his last Test captain to his left…
The entire dressing room stands to celebrate the great Jimmy Anderson 😍 pic.twitter.com/u8whZRgSe4
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
शानदार रहा एंडरसन का करियर
जेम्स एंडरसन ने 22 सालों तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला। एंडरसन ने साल 2003 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। अपने टेस्ट करियर में एंडरसन ने 188 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 704 विकेट अपने नाम किए थे। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी हैं। वहीं बात अगर उनके वनडे और टी20 करियर की करे तो एंडरसन ने 194 वनडे मैचों में 269 विकेट और 19 टी20 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे।
Jimmy’s family and the whole of Lord’s rise to applaud a true legend of the game 🥰
They don’t make ’em like Jimmy Anderson anymore ❤️ pic.twitter.com/seXVMuFQhG
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2024
ये भी पढ़ें:- जेम्स एंडरसन के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर का खास पोस्ट, सोशल मीडिया पर छाया
ये भी पढ़ें:- WI vs ENG: 21 साल, 188 टेस्ट मैच, 704 विकेट; इंग्लैंड क्रिकेट ने जेम्स एंडरसन के लिए शेयर किया खास Video