Men’s Cricket Team Central Contract: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने ए+ ग्रेड अनुबंध को बनाए रखने वाले हैं, जिसकी सालाना कीमत 7 करोड़ रुपये है। भले ही उन्होंने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वे अब भी इस खास श्रेणी में बने रहेंगे। वहीं हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर फिर से बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल होने वाले हैं। यह जानकारी सूत्रों ने आईएएनएस को दी।
ईशान किशन के हाथ लगी निराशा
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, जिन्हें पिछले साल श्रेयस अय्यर के साथ टीम से बाहर कर दिया गया था, अभी भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, टी-20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन मिलने का अच्छा मौका है।
BIG UPDATES ON BCCI CENTRAL CONTRACT: 📢 (Sports Tak/ANI).
---विज्ञापन---– Kohli, Rohit, Bumrah set retained at A+ Grade.
– Jadeja likely retains their A+ Grade.
– Shreyas is set to be back at A Grade.
– Varun Chakravarthy set to get a contract.
– Wait for Ishan Kishan. pic.twitter.com/KsQhKwvpeJ— Tanuj (@ImTanujSingh) April 1, 2025
इसके अलावा पिछले 12 महीनों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती, नितीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा के पास भी पहली बार केंद्रीय अनुबंध हासिल करने का बेहतरीन मौका है।
सीनियर महिला टीम के लिए कॉन्ट्रैक्ट घोषित किए गए
पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने 2024/25 सत्र के लिए भारत की सीनियर महिला टीम के वार्षिक अनुबंधों की घोषणा की थी। आईएएनएस ने पहले बताया था कि सीनियर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया की शनिवार को गुवाहाटी में बैठक होनी थी, लेकिन इसे टाल दिया गया।
इस बैठक में दो अहम मुद्दों पर चर्चा होनी थी-पुरुष टीम के वार्षिक अनुबंध और इंग्लैंड दौरे के लिए भारत ‘ए’ और सीनियर टीम का चयन। आईपीएल खत्म होने के बाद, भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज होगी, जब से टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 3-1 से हार का सामना किया था। भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी।