Deepak Chahar Fraud Zomato Online Food : IPL 2024 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इस क्रिकेट लीग से चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चहर भी मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। पर उससे पहले उनके साथ एक ऑललाइन फ्रॉड देखने को मिला। दीपक चाहर ने इस बात को सोशल मीडिया पर साझा भी किया है। उन्होंने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो पर आरोप लगाया है कि उनके साथ जोमैटो ने धोखाधड़ी की है। दरअसल दीपक चाहर ने जोमैटो से खाना ऑडर किया था, लेकिन वह खाना उन तक नहीं पहुंचा और जब उन्होंने कस्टमर केयर में कॉल करके इसकी शिकायत की तब उन्होंने दीपक चाहर से कहा कि वह झूठ बोल रहे हैं।
दीपक चाहर के साथ हुआ धोखा
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने जोमैटो ऐप से आगरा के सिकंदरा में स्थित एक रेस्तरां से खाना ऑडर किया था। पर जब उन्होंने ऐप में देखा तो वह खाना डिलीवर बता रहा था, लेकिन उन तक खाना नहीं पहुंचा था। जिसके बाद दीपक चाहर ने जोमैटो के कस्टमर केयर में कॉल करके इसकी शिकायत करनी चाही। दीपक चाहर जब उन्हें खाना नहीं मिलने की शिकायत की तब कस्टमर केयर ने कहा कि आपको खाना मिल चुका है और आप झूठ बोल रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में पोस्ट की और उन्होंने जिन-जिन के साथ ऐसी घटना घटी हैं उनसे भी उनकी स्टोरी बताने की अपील की थी।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : जो रूट के विकेट में ध्रुव जुरेल का हाथ, इस तरह निभाई भूमिका
new fraud in India 😂 . Ordered food from @zomato and app shows delivered but didn’t receive anything. After calling the customer service they also said that it’s been delivered and m lying 🤥 . M sure lot of people must be facing same issues. Tag @zomato and tell your story . pic.twitter.com/PwvNTcRTTj
— Deepak chahar 🇮🇳 (@deepak_chahar9) February 24, 2024
सोशल मीडिया पर जोमैटो ने लिया यह जवाब
दीपक चाहर की सोशल मीडिया पोस्ट पर जोमैटो ने माफी मागते हुए कहा कि हमारी वजह से आपको जो असुविधा हुई है उसके लिए हम माफी चाहते हैं और आपके इस मुद्दे को हम गंभीरता से लेते हुए इस पर हम जांच करेंगे। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी को जोमैटो से फूट ऑडर करने के बाद ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा है। कई ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ऐसी समस्याओं का सामना किया हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: विवादों से घिरा है अंपायर्स कॉल, फिर भी क्यों नहीं बदले जा रहे नियम? जानें बड़ी वजह
India has always been remarkable with its beauty and diversity.
Yet, lot of us Indians specially middle class people are willing to spend 10X more just because we hear some names.#boycottmaldives— Deepak chahar 🇮🇳 (@deepak_chahar9) January 8, 2024
आईपीएल में आएंगे नजर
दीपक चाहर काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार टी20 इंटरनेशनल 1 दिसंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसके बाद वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि दीपक चाहर इस बार रणजी मैच भी नहीं खेले थे। अब उम्मीद की जा रही है कि वह आईपीएल 2024 से एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं।