IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) इस बार आईपीएल 2025 में मुश्किल दौर से गुजर रही है। टीम ने अब तक नौ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है। प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब सिर्फ़ गणना के आधार पर बची हैं। खराब प्रदर्शन के बाद अगले सीजन से पहले टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं, इस पर चर्चा शुरू हो गई है। एमएस धोनी के भविष्य को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, लेकिन सीएसके के स्टार खिलाड़ी रहे सुरेश रैना का मानना है कि धोनी कम से कम एक और सीजन के लिए जरूर खेलते नजर आएंगे।
रैना ने कही ये बात
रैना ने खेल एंकर जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगले सीजन में सीएसके बेहतर योजना के साथ उतरेगी और धोनी भी एक और सीजन जरूर खेलेंगे।” सीएसके की मेगा नीलामी को लेकर रैना ने कहा कि 18वें सीजन से पहले टीम ने जो खिलाड़ी चुने थे, उसमें धोनी का कोई सीधा रोल नहीं था।
Best of luck Super Kings for match against Delhi Capitals. #CSKvDC #IPL2025
📸 ~ BCCI pic.twitter.com/v3kGExW8yi---विज्ञापन---— Chennai Super Kings Fans (@CskIPLTeam) April 5, 2025
रैना ने कहा, “लोग हमेशा कहते हैं कि एमएस धोनी आखिरी फैसला करते हैं, लेकिन सच कहूं तो मैंने कभी किसी नीलामी में धोनी को शामिल होते नहीं देखा। मैं खुद भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं रहा हूं। एमएस सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिन्हें रिटेन करना है या नहीं, लेकिन नीलामी के फैसलों में वह हिस्सा नहीं लेते।”
फैंस और ब्रांड के लिए खेल रहे हैं धोनी
रैना ने कहा, “धोनी अब सिर्फ ब्रांड अपने नाम और फैंस के लिए खेल रहे हैं और फिर भी पूरी मेहनत कर रहे हैं। 43 साल की उम्र में भी वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं और पूरी टीम को संभाल रहे हैं। लेकिन सवाल ये है कि बाकी दस खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “जिन खिलाड़ियों को 18 करोड़, 17 करोड़ या 12 करोड़ रुपये मिले हैं, वे अपने कप्तान का साथ नहीं दे रहे। खासकर तब जब आप उन टीमों से हार रहे हैं, जिनसे पहले कभी नहीं हारे थे – इसमें सुधार की जरूरत है। आपको समझना होगा कि कौन-सा खिलाड़ी असली मैच विनर है। क्या मैं इस खिलाड़ी पर अगले मैच में भरोसा कर सकता हूं? कई खिलाड़ी सालों से टीम में हैं, पुराने खिलाड़ी भी हैं, लेकिन नतीजे क्या हैं? आप लगातार हार रहे हैं और हर बार वही गलतियां दोहरा रहे हैं।”