SRH Vs LSG: आईपीएल 2025 के 7वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) मैच खेला जा रहा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों ने अब तक इस सीजन में एक-एक मैच खेला है। SRH ने अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया था। वहीं, LSG को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच में दोनों टीमें जीत हासिल कर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।
लखनऊ ने जीता टॉस
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। लखनऊ ने आज के मैच में अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया है। शाहबाज अहमद की जगह आवेश खान को मौका दिया गया है। वहीं, हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है।
🚨 Toss 🚨@LucknowIPL won the toss and elected to bowl against @SunRisers in Hyderabad.
---विज्ञापन---Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG pic.twitter.com/9PJ6Oo6YFR
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (सी), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव
लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम का स्क्वाड
एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, एम. सिद्धार्थ, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, आरएस हंगरगेकर, आकाश महाराज सिंह, आवेश खान, मैथ्यू ब्रीट्जके, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्क्वाड
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, एडम जम्पा, सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा, कामिंडु मेंडिस।