Shubhman Gill: स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने शनिवार, 12 अप्रैल को एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने गुजरात टाइटन्स (GT) के लिए IPL में 2000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 25 साल के शुभमन को ये मुकाम हासिल करने के लिए 53 रन की जरूरत थी। उन्होंने लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में चल रहे आईपीएल 2025 के मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक रन लेकर 2000 रन पूरे कर लिए। गिल को आईपीएल 2024 से पहले जीटी कप्तान नियुक्त किया गया था, और टीम के कप्तान के रूप में अपने पहले सीज़न में, उन्होंने 12 मैचों में कुल 426 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में मदद नहीं कर पाए।
बनाई लगातार दूसरी फिफ्टी
गिल ने इस सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी बना दी है. उन्होंने LSG के खिलाफ सिर्फ 38 गेंदों में 60 रन की पारी खेली. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए गुजरात टाइटन्स के चौथे लीग मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए।
What a wonderful opening partnership by Shubhman Gill and Sai Sudarshan #LSGvGTpic.twitter.com/yU6urvS3qV
---विज्ञापन---— Rosesh (@roseshpoet) April 12, 2025
शुभमन गिल ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए की थी। इसके बाद आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। गुजरात के लिए अपने पहले सीजन में गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। दूसरे सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए और कुल 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं साई सुदर्शन
पंजाब में जन्मे शुभमन गिल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले गुजरात टाइटन्स ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में गिल के बाद साई सुदर्शन का नाम आता है। तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने अब तक टीम के लिए 31 मैच खेले हैं और 1300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।