---विज्ञापन---

खेल

IPL के इस मैच का बदला शेड्यूल, अब इस तारीख को होगा KKR और LSG का मुकाबला

IPL 2025: बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 मैच की तारीख बदल दी है। यह मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 6 अप्रैल की बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 28, 2025 22:11

IPL 2025: बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 मैच की तारीख बदल दी है। यह मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 6 अप्रैल की बजाय 8 अप्रैल को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। यह बदलाव कोलकाता पुलिस के अनुरोध पर किया गया है क्योंकि राम नवमी के दौरान सुरक्षा कारणों से मैच कराना मुश्किल हो सकता था।

सीएबी अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि मैच को मंगलवार (8 अप्रैल) को शिफ्ट किया जाए, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब 6 अप्रैल को केवल एक ही मैच होगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद अपनी होम ग्राउंड पर गुजरात टाइटंस का सामना करेगी।

---विज्ञापन---

 

6 अप्रैल को होगा एक मुकाबला

आईपीएल ने साफ किया है कि अब 6 अप्रैल को सिर्फ एक ही मैच होगा, जबकि 8 अप्रैल, मंगलवार को दो मैच खेले जाएंगे। 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा, जो शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

8 अप्रैल को दो मैच होंगे:

  • पहला मैच दोपहर में केकेआर बनाम एलएसजी कोलकाता में होगा।
  • दूसरा मैच शाम को पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा।

यह शेड्यूल आईपीएल के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही रहेगा। वहीं, आईपीएल 2025 के पहले मैच में केकेआर को आरसीबी के खिलाफ करारी हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स पर शानदार जीत दर्ज कर वे फिर से लय में आ गए हैं।

 

 

 

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 28, 2025 09:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें