RR vs DC: आईपीएल 2025 का 32वां मैच 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने 4 मैच जीते हैं। इसी के साथ टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है। टीम के पास 4 अंक हैं और वो अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। दिल्ली को अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजस्थान भी अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई थी।
RR vs DC: हेड टू हेड
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक आईपीएल में 29 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से दिल्ली ने 14 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 15 बार जीत हासिल की है। साल 2024 में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थीं। एक मैच में दिल्ली ने 20 रन से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान ने 12 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। अगर पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान ने 3 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली को 2 मैचों में जीत मिली है।
DC vs RR: दोनों टीमों का स्क्वॉड
दिल्ली कैपिटल्स (DC) का फुल स्क्वाॅड
केएल राहुल, अक्षर पटेल, करुण नायर, हैरी ब्रूक, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, फाफ डू प्लेसिस, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल. डोनावेन फरेरा, केएल राहुल, अक्षर पटेल, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, अजय मंडल, विपराज निगम, मनवंत कुमार, त्रिपूर्ण विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मुकेश कुमार
राजस्थान राॅयल्स (RR) का फुल स्क्वाॅड
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे