---विज्ञापन---

खेल

IPL 2025: ‘मेरे हाथ में होता तो मैं…’ बटलर को रिलीज करने पर संजू सैमसन का पहला रिएक्शन आया सामने

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इसी बीच जोस बटलर की रिलीज को लेकर संजू सैमसन ने बड़ा बयान दिया है।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 12, 2025 15:53

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले जोस बटलर को रिलीज़ करना उनकी टीम के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण फैसलों में से एक था। बटलर 2018 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े रहे और इस दौरान 83 मैचों में 41.84 की औसत और 147.79 की स्ट्राइक रेट से 3055 रन बनाए। वह टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे। हालांकि, 2025 सीज़न से पहले राजस्थान रॉयल्स ने केवल छह खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें बटलर का नाम शामिल नहीं था। मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।

संजू सैमसन ने कही ये बात

संजू सैमसन ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, “आईपीएल न केवल आपको टीम का नेतृत्व करने और उच्च स्तर पर खेलने का मौका देता है, बल्कि यह गहरी दोस्ती बनाने का भी अवसर प्रदान करता है।”

---विज्ञापन---

 

उन्होंने जोस बटलर के साथ अपने खास रिश्ते को लेकर कहा, “जोस मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। हमने सात साल तक एक साथ खेला और इस दौरान हमारी बल्लेबाजी साझेदारी इतनी मजबूत हो गई कि हम एक-दूसरे को बेहद अच्छे से समझने लगे। वह मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं। जब भी मुझे किसी चीज़ को लेकर संदेह होता, मैं उनसे सलाह लेता था। जब मैं [2021 में] कप्तान बना तो वह मेरे उप-कप्तान थे और उन्होंने मुझे एक बेहतर कप्तान बनने में काफी मदद की।”

‘वो परिवार का हिस्सा हैं’

संजू सैमसन ने कहा, “इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैंने डिनर पर जोस से कहा था कि मैं अभी भी इस फैसले से उबर नहीं पाया हूं। अगर आईपीएल में मुझे कोई एक चीज़ बदलने का मौका मिलता, तो मैं हर तीन साल में खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के नियम को बदल देता। भले ही इसके कुछ फायदे हों, लेकिन व्यक्तिगत रूप से आप उस जुड़ाव और रिश्ते को खो देते हैं, जिसे आपने सालों में बनाया होता है। जोस हमारे परिवार का हिस्सा थे। इससे ज़्यादा मैं और क्या कह सकता हूं?”

 

राहुल द्रविड़ को लेकर कही ये बात

संजू सैमसन ने कहा, “राहुल सर ही थे जिन्होंने ट्रायल्स के दौरान मुझे पहचाना।” उन्होंने मुझसे आकर कहा, “क्या तुम मेरी टीम के लिए खेल सकते हो?’ तब से लेकर अब तक जब मैं फ्रैंचाइज़ी का कप्तान हूं और वह वापस आ रहे हैं. मैं उनका आभारी हूं। हम सभी फ्रैंचाइज़ी में उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं। कप्तान और कोच का रिश्ता हमेशा खास होता है, और मैं उनसे बहुत कुछ सीखने के लिए बेहद उत्सुक हूं।”

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 12, 2025 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें