Sai Sudharsan In Team India: शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस आईपीएल के मौजूदा सीजन धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है और प्लेऑफ में जगह बनाने के काफी करीब है। टीम की इस सफलता में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन की अहम भूमिका है, जो टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। उनके बल्ले से इस सीजन अब तक 500 से ज्यादा रन निकले हैं, जिसमें पांच फिफ्टी शामिल हैं। उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलनाडु के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किया जा सकता है। इस बीच, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के टॉप ऑर्डर में बने रहने की संभावना है। ‘क्रिकब्लॉगर’ के अनुसार, ओपनर के तौर पर रोहित और यशस्वी सिलेक्टर्स की पहली पसंद हैं, जबकि सुदर्शन का नाम बैकअप के तौर पर लिया जा रहा है।
Sai sudharsan is making an impression on Sanjay Manjarekar pic.twitter.com/HNxArzk4qB
— GUY (@whattaaguyy) May 2, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB की जीत से इन 2 टीमों पर आई आफत, टूट सकता है प्लेऑफ का सपना
सुदर्शन के कमाल के आंकड़े
सुदर्शन ना सिर्फ आईपीएल में, बल्कि इससे पहले रणजी ट्रॉफी में भी कमाल की फॉर्म में दिखे थे, जहां उन्होंने 76 की औसत से 304 रन बनाए, जिसमें दिल्ली के खिलाफ 213 रनों की मैराथन पारी भी शामिल है। आईपीएल में सुदर्शन के आंकड़े कमाल के हैं, जहां उन्होंने 35 मैचों में 48.06 की शानदार औसत से 1538 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 11 फिफ्टी निकली हैं।
दो ही बार सिंगल डिजिट में आउट हुए सुदर्शन
हैरानी वाली बात यह है कि इन 35 मैचों में सिर्फ दो ही बार ऐसा हुआ है, जब वो सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं। खास बात यह है कि उनकी रेड बॉल से खेलने की योग्यता सिर्फ घरेलू क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने सरे के लिए काउंटी क्रिकेट भी खेला है, जिससे उन्हें इंग्लिश कंडीशंस में खेलने का भी अनुभव है। उन्होंने भारत ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट में शतक बनाया है, जिसका मतलब है कि उनके पास सेना (SENA) देशों की परिस्थितियों में खेलने का भी अनुभव है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: हेजलवुड-फिल सॉल्ट की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या LSG के खिलाफ खेल पाएंगे दोनों खिलाड़ी?